योगराज सिंह से ट्रेनिंग लेने जाएंगे ऋषभ पंत? कहा- 5 मिनट में ठीक कर दूंगा

ऋषभ पंत का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में बेहद खराब रहा है. वो 12 मैचों में सिर्फ 12.27 की औसत से 135 रन बनाए. पंत के लिए एक-एक रन बनाना मुश्किल हो रहा है, उन्हें समझ नहीं आ रहा कि आखिर वो करें तो क्या करें लेकिन इस बीच पूर्व क्रिकेटर और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने दावा किया है कि वो पंत की परेशानी पांच मिनट में ठीक कर सकते हैं. योगराज सिंह ने बताया कि पंत की बल्लेबाजी में टेक्निकल दिक्कत है जिसकी वजह से वो लगातार फेल हो रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कि पंत के लिए योगराज ने क्या इलाज बताया.

Advertisement

योगराज सिंह का दावा: “5 मिनट में ठीक हो सकता है पंत”

योगराज ने कहा कि पंत के सिर और बाएं कंधे में दिक्कत है जिसकी वजह से उन्हें नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा, ‘ऋषभ पंत की समस्या को पांच मिनट में ठीक किया जा सकता है. उनका सिर स्थिर नहीं रहता और उनका बायां कंधा बहुत ज्यादा खुल रहा है. थोड़े से सुधार के साथ, वो फिर से अपनी बेस्ट फॉर्म में लौट सकते हैं.’ सवाल ये है कि क्या पंत इस समस्या के समाधान के लिए योगराज सिंह के पास जाएंगे? पंत के लिए योगराज की सलाह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि अब पंत को इंग्लैंड दौरे पर जाना है जहां भारतीय टीम को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.

आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत का प्रदर्शन अब तक बेहद खराब रहा है. 12 मैचों में उन्होंने केवल 135 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 12.27 और स्ट्राइक रेट 100 रहा. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अहम मैच में पंत ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए केवल 7 रन बनाए और ईशान मलिंगा की गेंद पर कैच आउट हो गए. ये सीजन पंत के लिए अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन साबित हो रहा है, जिसने उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों पर सवाल उठाए हैं.

पंत ने खराब प्रदर्शन पर दिया ये जवाब

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेऑफ से बाहर होने की एक बड़ी वजह उनकी गेंदबाजी यूनिट में चोटों का असर रहा. लखनऊ के स्ट्राइक गेंदबाज मोहसिन खान और मयंक यादव की चोटों ने टीम को मुश्किल में डाला. पंत ने हार के बाद कहा, ‘हमारी गेंदबाजी यूनिट को चोटों ने प्रभावित किया, लेकिन हमारी बल्लेबाजी की गहराई हमारा मजबूत पक्ष है. हमने इस सीजन में कड़ा संघर्ष किया.’ अब यहां सवाल ये है कि पंत को लखनऊ की टीम अगले सीजन रिटेन करती है या नहीं

Advertisements