Bigg Boss 19: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा है. हाल ही में शो की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की गई है, जिसके बाद पता चला कि ये शो 24 अगस्त से शुरू होने वाला है. हालांकि, शो में पार्टिसिपेंट्स के नामों को लेकर अभी तक तो कोई खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन हाल ही में Big Boss शो के लिए सलमान खान ने लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को ऑफर दिया है.
बिग बॉस में कई शामिल होने के लिए कई लोगों का नाम सामने आया है, लेकिन मेकर्स की तरफ से किसी का भी नाम ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया गया है. लेकिन, हाल ही में आई खबर के मुताबिक, सलमान खान ने अपनी तरफ से तेज प्रताप यादव को पार्टिसिपेंट के तौर पर कॉल किया है. हालांकि, अभी तक उन्होंने न ही हामी भरी है और न ही इससे इनकार किया है. बताया जा रहा है कि तेज प्रताप ने सलमान खान से इस बारे में सोचने के लिए थोड़ा वक्त मांगा है.
‘चुनाव लड़ें या बिग बॉस खेलें’
जानकारी के मुताबिक, तेज प्रताप यादव को सलमान खान ने कॉल किया है और उन्हें बिग बॉस के नए सीजन में शामिल होने का ऑफर दिया है. हालांकि, साथ ही साथ ये भी कहा जा रहा है कि सलमान उन्हें शो के लिए कई बार फोन कर चुके हैं. जिसके जवाब में तेज प्रताप यादव ने कहा है कि वो चुनाव लड़ें या बिग बॉस खेलें, चुनाव के बाद सोचेंगे. हालांकि, शो के लिए इस तरह से तेज प्रताप का नाम सामने आना काफी हैरान करने वाला था.
राजनीति का है सीजन
बिग बॉस में तेज प्रताप को उनकी पिछली कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से सही दावेदार माना जा रहा हो रहा होगा. लेकिन, इसकी कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. तेजप्रताप यादव जिस तरह और जिन कारणों से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं वो बिग बॉस का कंटेस्टेंट होने के लिए सबसे दिलचस्प हैं. हालांकि, राजनीति के इस शो में अब ये देखना मजेदार होगा कि तेज प्रताप सलमान के इस ऑफर को मानते हैं या फिर इसे ठुकरा देते हैं.