ठेकेदार काम करेगा या तू…’, DM मैडम का फूटा गुस्सा, बीच सड़क लगा दी अधिकारियों की क्लास- Video

आस पास खडे अधिकारी, फटकार लगाती डीएम और संबंधित अधिकारी का लटका हुआ मुंह. डीएम के इस रौद्र रूप को देखकर सबकी जुबान बंद. दरअसल, यह पूरी तस्वीर बिहार के जहानाबाद जिले की है, जहां गंदगी, बदबू और कुव्यवस्था को देखकर डीएम का पारा गर्म हो गया. इसके बाद डीएम ने लापरवाह अधिकारियों को कायदे से फटकार लगा दी. बता दें कि अभी जहानाबाद की जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय हैं, जो अपनी साफ सुथरी छवि के लिए जानी जाती हैं.

डीएम अलंकृता पांडेय सोमवार को जिले के काको नगर पंचायत में गई हुई थी. इस नगर पंचायत क्षेत्र में डायरिया का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. दूषित पानी और बदहाल सफाई व्यवस्था के कारण दर्जनों लोग बीमार हो चुके हैं. हालात की गंभीरता को देखते हुए जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे खुद मौके पर पहुंचीं. जैसे ही डीएम काको के कुरैशी मोहल्ला, मुसहरी टोला और आसपास के प्रभावित इलाकों में पहुंचीं, गंदगी और नाले में बहते पीने के पानी को देखकर उनका गुस्सा फूट पड़ा.

DM ने नगर पंचायत के अधिकारियों को फटकार लगाई

इसके बाद तो डीएम ने मौके पर मौजूद नगर पंचायत के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और साफ शब्दों में कहा ये साफ तौर पर लापरवाही हैं. लोग बीमार हो रहे हैं और आप लोग सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं. वहीं डीएम ने अधिकारियों से पूछा कि आखिर अब तक इलाके में जलजमाव और गंदगी की समस्या का समाधान क्यों नहीं किया गया. वहीं स्थानीय लोगों ने भी डीएम के सामने खुलकर अपनी समस्याएं रखीं

वीडियो वायरल

इधर काको क्षेत्र की बदहाल व्यवस्था पर डीएम ने सख्त चेतावनी दी है और कहा कि अब लापरवाही नहीं चलेगी. प्रशासन की इस कार्रवाई से उम्मीद है कि जल्द ही हालात में सुधार होगा, और जिला प्रशासन ऐसे संकट में लोगों के साथ खड़ा रहेगा. डीएम की फटकार का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं. वीडियो में डीएम की कार्यशैली को लेकर नेटिजन उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.

Advertisements