Himanshi Narwal Bigg Boss 19: सलमान खान के पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 19’ की शुरुआत होने वाली है. इस सीजन का पहला एपिसोड पहले जियो हॉटस्टार पर आएगा और उसके बाद टीवी पर. 24 अगस्त से इस सीजन की शुरुआत हो रही है. सलमान खान के कई प्रोमो सामने आ चुके हैं, जिसमें वो एकदम नेता बने दिख रहे हैं. 19वां सीजन पॉलिटिकल थीम पर बेस्ड है. लगभग कंटेस्टेंट्स का नाम शो के लिए फाइनल किया जा चुका है. इसी बीच पहलगाम हमले में शहीद हुए इंडियन आर्मी के जवान विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी चर्चा में है. खबर आई है कि उन्हें ‘बिग बॉस 19’ का ऑफर मिला है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बिग बॉस 19’ के मेकर्स इस बार शो में हिमांशी नरवाल को लाना चाहते हैं. इसकी वजह है जनता. दरअसल पहलगाम में हुए हमले के बाद से ही हिमांशी नरवाल से व्यूअर्स जुड़े हैं. और मेकर्स चाहते हैं कि उनके शो का वो लोग हिस्सा बने, जिनसे लोग पहले से कनेक्ट कर पा रहे हो. यही वजह है कि उन्हें इस सीजन में लेने की बात हुई है.
‘बिग बॉस 19’ में दिखेंगी हिमांशी नरवाल?
‘बिग बॉस 19’ में एंट्री की खबरों को लेकर हिमांशी नरवाल चर्चा में हैं. यह तो कहा जा रहा है कि उन्हें शो का ऑफर मिला है. पर उनकी तरफ से फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया गया है. वहीं कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि उनके पिता ने बिग बॉस में जाने की खबरों को खारिज किया है. पर अबतक कुछ भी कन्फर्म नहीं बताया जा सकता है. जल्द ही क्लियर हो जाएगा कि हिमांशी का क्या फैसला है. वो शो में आएंगी भी या नहीं. ऐसा इसलिए क्योंकि सोशल मीडिया हैंडल्स पर यह खबरें भी हैं कि उन्हें शो ऑफर ही नहीं हुआ है.
नेवी ऑफिसर विनय नरवाल के पहलगाम हमले में शहीद होने के बाद ही उनकी पत्नी हिमांशी का नाम पहली बार सामने आया था. शादी के बाद हनीमून के लिए पहलगाम घूमने गए इस कपल की जिंदगी हमले के बाद पूरी तरह बदल गई. हिमांशी की एक तस्वीर भी काफी वायरल हुई थी. जहां वो मृत पति के पास बैठी नजर आ रही थीं, साथ ही रोती हुई दिखाई दी थीं. जिसके बाद यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव ने बताया था कि वो हिमांशी के साथ कॉलेज में पढ़ चुके हैं.
सलमान के शो में कौन-कौन आ रहा?
सलमान खान के शो का ऑफर इस साल भी कई एक्टर्स को मिला था. जिसमें से कई स्टार्स मना कर चुके हैं. तो कई का नाम अब भी चर्चा में है. जिसमें धनश्री वर्मा, अपूर्वा, मैजू समेत कई एक्टर्स शामिल हैं.