बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर पर लगेगी रोक? ACS एस. सिद्धार्थ ने कर दिया सब कुछ क्लियर

बिहार में शिक्षकों के तबादलों को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच शिक्षा विभाग ने स्थिति स्पष्ट कर दी है. विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) एस. सिद्धार्थ ने शनिवार को ‘शिक्षा की बात’ कार्यक्रम में स्पष्ट किया कि शिक्षकों का ट्रांसफर किसी हाल में नहीं रुकेगा. उन्होंने कहा कि यह एक नियमित और पारदर्शी प्रक्रिया है, जिसे सिस्टम के तहत लागू किया जा रहा है.

Advertisement

अब तक बिहार में 80 हजार शिक्षकों का ट्रांसफर

अब तक राज्यभर में करीब 80 हजार शिक्षकों का स्थानांतरण हो चुका है और यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी. एसीएस ने शिक्षकों से पैनिक न होने की अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर ध्यान न दें.

1 से 6 तक के सभी शिक्षकों का हो चुका है ट्रांसफर

कक्षा 1 से 6 तक के स्कूलों में कार्यरत सभी शिक्षकों का ट्रांसफर हो चुका है और उन्हें नए स्कूल भी अलॉट कर दिए गए हैं. सिर्फ 34 शिक्षकों को तकनीकी कारणों से स्कूल आवंटन नहीं हो पाया था, जिन्हें विभाग ने चिह्नित कर लिया है और जल्द ही उन्हें भी पोस्टिंग दे दी जाएगी.

जॉइनिंग के लिए नहीं डाला जाएगा दबाव

एसीएस सिद्धार्थ ने बताया कि जिन शिक्षकों का ट्रांसफर हो चुका है, उनमें से अधिकांश ने नए स्कूलों में योगदान कर लिया है. हालांकि कुछ शिक्षक अब भी ज्वॉइन नहीं कर पाए हैं, जिनकी संख्या की समीक्षा की जाएगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी पर जॉइनिंग के लिए दबाव नहीं डाला जाएगा.

चलते रहेगी ट्रांसफर की प्रक्रिया

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि जिन जिलों में शिक्षकों की संख्या अधिक है, वहां से अन्य जिलों में तबादले किए जाएंगे ताकि सभी जिलों में शिक्षक संख्या संतुलित हो सके. पुरुष शिक्षकों का भी स्थानांतरण होगा.

शिक्षा विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि यह स्थानांतरण प्रक्रिया सतत रूप से चलेगी और किसी तरह का भेदभाव नहीं किया जाएगा. इसलिए शिक्षकों को घबराने या अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.

Advertisements