अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ एक सार्थक बातचीत की, जिसमें उन्होंने व्यापार, फेंटेनाइल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा की.
‘दोनों देशों के लिए अच्छी रही बातचीत’
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस बातचीत की जानकारी दी, जिसे उन्होंने बेहद उपयोगी बताया और सकारात्मक नतीजों की उम्मीद जताई. उन्होंने लिखा, ‘यह बातचीत चीन और अमेरिका दोनों के लिए बहुत अच्छी रही. मुझे उम्मीद है कि हम मिलकर कई समस्याओं का समाधान करेंगे और तुरंत इसकी शुरुआत करेंगे.’
ट्रंप ने बताया, ‘हमने व्यापार, फेंटेनाइल, टिकटॉक और कई अन्य विषयों पर संतुलन बनाने पर चर्चा की.’ ट्रंप ने दोनों देशों के बीच सहयोग के महत्व पर जोर देते हुए कहा, ‘राष्ट्रपति शी और मैं विश्व को अधिक शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.’
ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होंगे जिनपिंग
इससे पहले, चीन के सरकारी मीडिया आउटलेट Xinhua ने पुष्टि की कि दोनों नेताओं ने फोन पर बात की, लेकिन उन्होंने अपनी चर्चा के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं दी. दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत 6 जनवरी को ट्रंप की पिछली टिप्पणियों के बाद हुई है, जिसमें उन्होंने प्रतिनिधियों के माध्यम से शी जिनपिंग के साथ चल रहे कम्युनिकेशन का जिक्र किया था और अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के बारे में आशा व्यक्त की थी.
इससे पहले दिन में, चीन ने घोषणा की कि राष्ट्रपति जिनपिंग डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे, जो 20 जनवरी को वाशिंगटन में होने वाला है, लेकिन उन्होंने उपराष्ट्रपति हान झेंग को उनका विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किया है.