फर्जी ट्रेडिंग ऐप के जाल में फंसे विंग कमांडर:1 करोड़ 12 लाख की ठगी के हुए शिकार, साइबर पुलिस ने 7 लाख रुपए कराए होल्ड

साइबर ठगों ने फर्जी ट्रेडिंग ऐप के जरिए एक विंग कमांडर से 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी करली। ठगों ने अलग-अलग तारीखों पर पैसे ट्रांसफर कराकर वारदात को अंजाम दिया। शक होने पर पीड़ित ने साइबर सेल और एनसीआरपी पर शिकायत दर्ज कराई। कार्रवाई करते हुए साइबर पुलिस ने 7 लाख रुपए होल्ड कराए और अन्य खातों की जानकारी मांगी है।

1 करोड़ से ज्यादा की ठगी

श्रीगंगानगर साइबर सेल डीएसपी कुलदीप वालिया ने बताया: वायुसेना के सूरतगढ़ एयर बेस स्टेशन पर तैनात 55 हेलिकॉप्टर यूनिट के विंग कमांडर रॉबिन सेबेस्टियन साइबर ठगों के जाल में फंस गए। ठगों ने फर्जी ट्रेडिंग ऐप के जरिए उनसे 1 करोड़ 11 लाख 82 हजार 500 रुपए ठग लिए। श्रीगंगानगर साइबर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 7 लाख रुपए होल्ड करवाए गए हैं।

अलग-अलग तारीखों पर कराया ट्रांसफर

उन्होंने बताया कि ठगी की शुरुआत 10 जून 2025 को हुई जब विंग कमांडर ने ’55 शून्या ग्रोथ क्लब’ नामक वॉट्सऐप ग्रुप ज्वाइन किया। ग्रुप में ट्रेडिंग टिप्स और आकर्षक निवेश योजनाओं की जानकारी दी जाती थी। 7 जुलाई को एक लिंक साझा किया गया जिसे डाउनलोड कर विंग कमांडर ने फर्जी ऐप इंस्टॉल किया और ठगों के संपर्क में आए। 10 जून से 8 अगस्त तक उन्होंने सूरतगढ़ की एसबीआई शाखा से कई बैंकों के खातों में राशि ट्रांसफर की।

इनमें 18 जुलाई को 4 लाख, 28 जुलाई को 4 लाख, 29 जुलाई को 9 लाख, 31 जुलाई को 5 लाख, 2 अगस्त को 34 लाख, 6 अगस्त को 15 लाख, 7 अगस्त को 35 लाख, और 8 अगस्त को 5 लाख 82 हजार 500 रुपए शामिल हैं। 13 अगस्त को राशि निकालने की कोशिश पर ठगों ने 42 लाख 96 हजार 603 रुपए अतिरिक्त जमा करने की मांग की, जिससे ठगी का शक हुआ।

साइबर सेल में शिकायत दर्ज

विंग कमांडर ने तुरंत बैंक मैनेजर को सूचित किया। आरटीजीएस रद्द करने के लिए ईमेल किया और साइबर सेल में शिकायत दर्ज की। 14 अगस्त को एनसीआरपी पोर्टल (नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल) पर भी शिकायत की गई। डीएसपी कुलदीप वालिया के नेतृत्व में साइबर पुलिस ने 7 लाख रुपए होल्ड करवाए और अन्य खातों की जानकारी मांगी। पुलिस इंस्पेक्टर रमेश कुमार न्यौल इस समूचे मामले की जांच कर रहे हैं।

डीएसपी वालिया ने हैरानी जताई कि शिक्षित और जिम्मेदार लोग भी ऐसे जाल में फंस रहे हैं। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत शिकायत करने करने की अपील की।

Advertisements
Advertisement