Vayam Bharat

दिसंबर में छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र, जानिए कितने दिन का होगा सेशन ?

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर बड़ी खबर आई है. छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय की तरफ से इस सत्र को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा से यह अधिसूचना को जारी किया है. इस बार शीतकालीन सत्र की शुरुआत 16 दिसंबर से होगी और यह सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा. यह सेशन काफी अहम माना जा रहा है.

Advertisement

शीतकालीन सत्र में होगी कुल चार बैठकें: छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कुल चार बैठकें होंगी. इसमें कई वित्तीय कार्य और शासकीय कार्य को संपादित किया जाएगा. इसके अलावा रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में जो भी विधायक नव निर्वाचित होंगे उन्हें शपथ दिलाई जाएगी. वित्तीय कार्य में अनुपूरक बजट से जुड़ा प्रस्ताव आ सकता है. सरकार की तरफ से इस सत्र में क्या क्या वित्तीय कार्य के साथ अन्य शासकीय कार्य लाने की योजना बनेगी इसका खुलासा नहीं हुआ है. कैबिनेट की बैठक में इस बात पर सरकार की तरफ से फैसला होगा.

विधानसभा सत्र को लेकर विपक्ष भी तैयारी करेगी. इस बार सदन हंगामेदार रह सकता है. शीतकालीन सत्र में कांग्रेस लॉ एंड ऑर्डर से जुड़े मुद्दे उठा सकती है. इसके अलावा धान खरीदी, शराब एप समेत कई मुद्दों पर सियासी घमासान हो सकता है. शीतकालीन सत्र में क्या क्या सवाल लगेंगे इसकी अभी जानकारी नहीं आई है. अभी सिर्फ अधिसूचना जारी हुई है. सवालों को लेकर जानकारी आने वाले समय में जारी होगी.इससे पहले जुलाई के महीने में छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र हुआ था. 22 जुलाई से यह सत्र शुरू हुआ और 26 जुलाई तक चलेगा. इसमें कुल पांच बैठकें हुई थी.

Advertisements