शेर के सामने होशियारी पड़ गई भारी, युवक पर अचानक टूट पड़ा खूंखार शिकारी, Video देख सहम गए लोग

शेर को चाहे आप कितना ही पालतू बनाने की कोशिश कर लें, लेकिन उसकी फितरत को नहीं बदल सकते. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से वायरल हुए एक वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जिसे देखकर नेटिजन्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं. इसमें देखा जा सकता है कि शेर को पालतू समझकर एक लड़का उसके मालिक के साथ पिंजरे में चला जाता है. हालांकि, अगले ही पल लड़के के साथ जो कुछ भी होता है, उसे देखकर आपका दिल दहल उठेगा. शेर अचानक लड़के पर टूट पड़ता है और अंदर मौजूद शख्स किसी तरह खूंखार जानवर से उसे दूर करता है.

Advertisement

शेर जैसे खूंखार जंगली जानवरों को पालतू बनाने की कोशिश अक्सर खतरनाक साबित होती है. क्योंकि वे शिकारी प्रवृत्ति के होते हैं. उनके स्वभाव और प्रकृति को बदलना लगभग असंभव है. वायरल हो रहे वीडियो में एक शेर पिंजरे के भीतर किनारे बैठा हुआ नजर आता है. वहीं पास में ही एक आदमी और किशोर युवक भी मौजूद है. अगले ही पल शेर अचानक भड़क जाता है और किशोर पर झपट्टा मार देता है. वीडियो में आप देखेंगे कि शेर के हमले से बचने के लिए लड़का पिंजरे के भीतर ही इधर-उधर दौड़ लगाने लगता है. लेकिन शेर उसे छोड़ने को तैयार नहीं होता. शुक्र है, अंदर मौजूद शख्स ने शेर पर काबू पा लिया और लड़के को बचा लिया. इस दौरान लड़के के चेहरे पर खौफ साफ तौर पर देखा जा सकता है.

 

वीडियो में दिख रहे शख्स की पहचान पाकिस्तान के मियां अजहर के रूप में हुई है, जो खूंखार जंगली जानवरों को पालने और उनके साथ खतरनाक वीडियो बनाने के लिए मशहूर है. @mian_azhar_lionking हैंडल से उसका इंस्टाग्राम अकाउंट है, जिसे लगभग 1.9 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं. अजहर ने इस वीडियो को पोस्ट कर कैप्शन दिया है ‘फनी’. लेकिन इसे देखने के बाद नेटिजन्स काफी भड़के हुए हैं. लोगों का कहना है कि खुद के मनोरंजन के चक्कर में यह शख्स दूसरों की जान से भी खिलवाड़ कर रहा है.

एक यूजर ने कमेंट किया, एक बच्चे की जान से खेल रहा है और उसे फनी कह रही है. दूसरे यूजर ने कहा, किसी दिन अपने पालतू का लंच मत बन जाना भाई. एक अन्य यूजर ने लिखा, वीडियो के चक्कर में ये किसी को शेर का निवाला बनवाएगा. एक और यूजर ने कमेंट किया, भाई लाइक्स और व्यूज के लिए किसी की जान से मत खेलो.

Advertisements