Left Banner
Right Banner

‘बिना खर्ची, बिना पर्ची, बिना सिफारिश… इस भर्ती का आधार सिर्फ योग्यता’, लखनऊ में बोले अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को लखनऊ में आयोजित एक समारोह में यूपी पुलिस में शामिल होने जा रहे 60244 नए जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि यह भर्ती प्रक्रिया बिना खर्ची, बिना पर्ची और बिना सिफारिश के, पूरी तरह योग्यता के आधार पर हुई है. उन्होंने कहा कि ये युवा यूपी के हर जिले और हर जाति का प्रतिनिधित्व करते हैं और देश के सबसे बड़े पुलिस बल का हिस्सा बनने जा रहे हैं.

अमित शाह ने कहा कि 2017 में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद यूपी पुलिस में सुधार की शुरुआत हुई और आज यूपी पुलिस नई बुलंदियों पर पहुंच चुकी है. उन्होंने इसे प्रदेश निर्माण की दिशा में बड़ा कदम बताया.

‘पहले से कहीं अधिक सुरक्षित हुआ है भारत’

गृह मंत्री ने अपने संबोधन में देश की सुरक्षा को लेकर भी कई बड़े दावे किए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल के कार्यकाल में भारत पहले से कहीं अधिक सुरक्षित हुआ है. नक्सलवाद आज सिर्फ 3 जिलों में सिमट गया है और 31 मार्च 2026 तक भारत पूरी तरह नक्सलवाद मुक्त हो जाएगा.

‘अब भारतीयों का खून इस धरती पर बहाने के लिए नहीं है’

आतंकवाद पर सख्त रुख अपनाते हुए अमित शाह ने कहा, ‘अब भारतीयों का खून इस धरती पर बहाने के लिए नहीं है. जो ऐसा करेगा, उसे उचित दंड दिया जाएगा.’ उन्होंने हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया गया है.

अमित शाह ने न्याय व्यवस्था को लेकर भी भरोसा दिलाते हुए कहा कि आगामी पांच वर्षों में एक नई व्यवस्था लागू होगी, जिसमें किसी भी मामले में एफआईआर दर्ज होते ही 3 साल के भीतर सुप्रीम कोर्ट तक अंतिम फैसला आ जाएगा.

Advertisements
Advertisement