बेगलुरु के प्रसिद्ध डॉग ब्रीडर एस सतीश के पास एक ऐसा कुत्ता है, जो महज 8 महीने का है, लेकिन इसका वजन 75 किलो है. इसकी शक्ल खूंखार भेड़िए जैसी है. कहा जा रहा है कि यह दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता है. इसे एस सतीश ने 50 करोड़ रुपये में खरीदा है. हाईब्रीड प्रजाति का यह कुत्ता अमेरिका में कोकेशयान शेफर्ड डॉग और भेड़िये के क्रॉस से पैदा हुआ है और इसे कैडाबम ओकामी नाम दिया गया है.
इस कुत्ते को खरीद कर डॉग ब्रीडर एस सतीश दुनिया में सबसे महंगे कुत्ते के मालिक बन गए हैं. एस सतीश ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बताया कि डॉग्स का यह स्पेशल ब्रीड अमेरिका में तैयार किया गया है. महज 8 महीने के इस डॉग का वजन इस समय 75 किलो से भी अधिक है. उन्होंने बताया कि यह डॉग रोजाना 3 किलो कच्चा मांस खाता है. इसके अलावा इसके खुराक में कई अन्य चीजें भी जाती है.
खूंखार भेड़िये जैसी शक्ल वाला कुत्ता
उन्होंने बताया कि इसके खुराक पर ही प्रतिदिन ढाई से तीन हजार रुपये का खर्च आता है. बेहद खूंखार भेडिये जैसा दिखने वाला इस कुत्ते की खरीद ने कुत्ता प्रेमियों में उत्सुकता बढ़ा दी है. एस सतीश कहते हैं कि करीब दस साल पहले उन्होंने ब्रीडिंग तो बंद कर दी, लेकिन अभी भी उन्हें अलग अलग नस्ल के कुत्ते रखने का शौक है. इस समय भी उनके पास 150 से अधिक नस्लों के कुत्ते मौजूद हैं. वह कहते हैं कि अब वह कुत्तों को प्रदर्शनी में ले जाते हैं और इससे वह अच्छी कमाई कर रहे हैं.
दुनिया का इकलौता कुत्ता
उन्होंने बताया कि कैडाबम ओकामी एक दुर्लभ कुत्ता है और दुनिया का इकलौता कुत्ता है. अमेरिका में विकसित इस कुत्ते की जानकारी उन्हें पिछले महीने ही मिली थी. इसके बाद उन्होंने इस कुत्ते को एक दलाल के माध्यम से खरीद लिया. उन्होंने बताया कि इस कुत्ते की मां कोकेशियन शेफर्ड है. इस प्रजाति के कुत्ते आम तौर पर जॉर्जिया, आर्मेनिया, अज़रबैजान और रूस के कुछ हिस्सों में पाए जाते हैं. इनका रहन सहन ठंडे क्षेत्रों में ही होता है. ठंडे प्रदेशों में लोग भेड़िये जैसे शिकारियों से रक्षा के लिए इस प्रजाति के कुत्ते पालते हैं.