Vayam Bharat

‘भेड़िए सरकार से ज्यादा चालाक इसलिए…’, यूपी की मंत्री बेबी रानी का गजब बयान

उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है. जिसके चलते लोग दहशत में हैं. भेड़ियों के पकड़ने के लिए योगी सरकार ने भी अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है. वहीं, इसी बीच यूपी की मंत्री बेबी रानी मौर्य ने बेतुका बयान दिया है. बेबी रानी से जब भेड़ियों को पकड़ने के लिए सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि भेड़ियों को पकड़ने के लिए टीमें लगी हुई हैं. जब मिलेगा तभी मारेंगे. भेड़िया सरकार से अधिक चालाक है. इसलिए पकड़ में नहीं आ रहा है.

Advertisement

शुक्रवार को एक 8 साल के बच्चे पर भेड़िए ने किया था हमला

बहराइच में भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है. भेड़ियों को पकड़ने के लिए ड्रोन, पिंजरे और जाल का इस्तेमाल किया गया जा रहा है. भेड़ियों को मारने के लिए शूटर भी पहुंच गए हैं. बावजूद इसके भेड़ियों का आतंक कम नहीं हो रहा है. शुक्रवार को महसी तहसील में घर के बाहर खेलते समय भेड़िये ने एक आठ वर्षीय बालक पर हमला कर दिया था. जिससे बच्चा घायल हो गया था.

जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में डॉक्टर ने बताया कि बालक को चोटें आई हैं. जिनमें से कुछ उसके चेहरे पर भी हैं. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पिछले दो महीनों में बहराइच जिले में भेड़ियों के हमलों में सात बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लगभग तीन दर्जन लोग घायल हो गए हैं.

17 जुलाई से बढ़ा है भेड़ियों का हमला

बहराइच के महसी तहसील क्षेत्र में मार्च से भेड़िये बच्चों और इंसानों पर हमला कर रहे हैं. बरसात के मौसम में 17 जुलाई से हमले बढ़ गए और अब तक इन हमलों में सात बच्चों समेत कुल आठ लोगों की मौत हो चुकी है. भेड़ियों के हमलों में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों समेत करीब तीन दर्जन लोग घायल हुए हैं. इनमें से करीब 20 गंभीर रूप से घायल हैं.

पिछले दिनों चार भेड़िये पकड़े गए थे. लेकिन हमले अभी भी जारी हैं. इसलिए विशेषज्ञों का मानना ​​है कि असली आदमखोर अभी पकड़े नहीं जा सके हैं. भेड़ियों को पकड़ने के लिए थर्मल ड्रोन और थर्मस-सेंसर कैमरे लगाए गए हैं.

Advertisements