21 सितंबर की तारीख थी. मध्य प्रदेश के खंडवा से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई थी. यहां आधी रात को एक दंपति से साथ पहले लूटपाट की गई. फिर पति के सामने ही पत्नी को 40 से 45 बार चाकू घोंपकर मार डाला गया. सभी इस हत्याकांड से सन्न थे. मगर लोगों के होश उस वक्त फाख्ता हो गए, जब पता चला कि कहानी तो कुछ और ही है. महिला की हत्या एक सोची समझी साजिश के तहत की गई थी. और ये हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि महिला के पति ने ही सुपारी देकर करवाई थी.
इस खौफनाक हत्याकांड को अंजाम देने के लिए कातिलों ने क्राइम पेट्रोल के कई एपिसोड देखे थे. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, तीसरा आरोपी अभी फरार है. उसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. तीनों आरोपी महिला के पति के दोस्त बताए जा रहे हैं.
घटना पदम नगर थाना क्षेत्र के ग्राम डिगरिस की है. रविवार आधी रात को एक महिला को 40 से 45 बार चाकुओं से गोदकर मार डाला गया था. खंडवा के एसपी मनोज कुमार राय ने बताया- हमने इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए पुलिस की दो टीमों का गठन किया गया था. मुखबिरों से मदद ली गई. तमाम सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए. तब हेमंत उर्फ कान्हा नामक शख्स पर शक गया. सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने चौंकाने वाला राज उगला.
पुलिस की मानें तो हेमंत ने बताया- हमें महिला के पति ने एक लाख रुपये की सुपारी दी थी. उसने कबूल किया कि आर्यन और राजेन्द्र नाम के दो अन्य लोगों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू और सुपारी के रूप में दी गई 10 हजार एडवांस राशि बरामद की है. पुलिस के अनुसार- हत्या की योजना बनाकर पति ने वारदात से 2 दिन पहले अपना मोबाइल फोन गुम होने की बात परिवार में फैला दी. फिर रविवार रात पेट दर्द का बहाना करके पत्नी को साथ में लेकर अस्पताल के लिए निकला.
सुनसान जगह पर घोंपा चाकू
योजना के मुताबिक- पहले से ही रास्ते में एक सुनसान जगह पर पति के तीनों दोस्त मौजूद थे. उन्होंने अचानक हमला किया जिससे ऐसा लगे की कोई लूट की घटना को अंजाम दे रहा है. सुपारी लेकर हत्या करने आए दोस्तों ने ताबड़तोड़ एक के बाद एक 40 से 45 बार चाकुओं से वार किया जिससे पत्नी का जिस्म छलनी कर दिया. पति को सामान्य चोट आई. पुलिस ने जब डॉक्टर से पेट दर्द को लेकर जानकारी मांगी तो पता चला कि वह पूरी तरह ठीक था.
पुलिस को हुआ शक फिर…
पुलिस को इसी के बाद पति पर शक हुआ और जांच आगे बढ़ने पर पूरी कहानी सामने आ गई. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने हत्या के दो दिन पहले ही खंडवा आकर दस्ताने और हत्या में उपयोग आने वाला चाकू खरीदा था. हत्या के पीछे का कारण पति और पत्नी के बीच आपसी संबंध ठीक नहीं होना बताया जा रहा है.
कबूल की हत्या की वारदात
जानकारी के मुताबिक आरोपी पति महेंद्र ने मृतक महिला से दूसरा विवाह किया था. उसका कहना है कि पत्नी उसके साथ गाली-गलौज करती थी. यही नहीं, परिवार के साथ उसका व्यवहार ठीक नहीं था. परेशान होकर उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई थी. महेंद्र ने अपने मोबाइल में आरोपी हेमंत को देकर उसी दूसरा सिम डलवाया और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी. लेकिन जब आरोपी शिकंजे में फंसते चले गए तो उन्होंने पूरी वारदात को करना कबूल कर लिया.
किन-किन की गिरफ्तारी?
पुलिस ने इस मामले में हेमंत उर्फ कान्हा, आर्यन के साथ ही मुख्य आरोपी महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. चौथे फरार आरोपी राजेंद्र की तलाश जारी है. इसके साथ ही एसपी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को नगद इनाम दिए जाने की भी घोषणा की है.