आंध्र प्रदेश के नंदलूर में एसिड अटैक का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां 44 वर्षीय एक विधवा महिला ने एक्स बॉयफ्रेंड पर तेजाब फेंक दिया, क्योंकि वो उसे धोखा देकर दूसरी लड़की से शादी कर रहा था. इस हमले के बाद शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई. बॉयफ्रेंड ने भी चाकू से महिला पर पलटवार किया, जिसमें वो जख्मी हो गई. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, तिरुपति की रहने वाली जया नामक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर रह चुकी है. उसका एक 22 वर्षीय बेटा है. अपने पति की मौत के बाद वो शेख सैयद (32) नामक युवक के साथ रिलेशन में थी. दोनों करीब 10 साल तक एक-दूसरे के साथ रहे. इस बीच शेख नौकरी करने के लिए कुवैत चला गया. वो वहां चार साल तक रहा. वहां से वापस लौटने के बाद परिजनों के दबाव में वो दूसरी लड़की से शादी के लिए तैयार हो गया.
रविवार को करीब 11 बजे नंदलूर मंडल के अरवापल्ली गांव में शेख सैयद की शादी की तैयारी चल रही थी. मेहमान और परिवार के लोग एकत्रित थे. इसी बीच महिला वहां चली आई. वो शादी का विरोध करने लगी. दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ. शेख ने साफ कह दिया कि वो अब जया के साथ नहीं रहेगा. इससे गुस्से में आकर महिला ने बाथरूम साफ करने वाले एसिड से उसके उपर हमला कर दिया, जो शेख की चाची के उपर गिर गया.
इसके बाद शेख सैयद ने पलटवार करते हुए चाकू से जया पर हमला कर दिया. इसमें उसे मामूली चोट भी लगी है. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जया और शेख के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. दोनों को गिरफ्तार करके पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल शेख की शादी रद्द कर दी गई है.
बताते चलें कि इसी तरह का एक मामला पिछले महीने यूपी के आगरा में सामने आया था. यहां एक महिला ने एकतरफा प्यार में प्रेमी पर एसिड से हमला कर दिया. इसके पुलिस को सूचना देकर बोली कि उसके प्रेमी ने उस पर एसिड अटैक किया है. लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एसिड अटैक से घायल का शख्स का नाम हेमशंकर है. वो आवास विकास कॉलोनी में रहता है.
हेमशंकर की खंदारी में दोने और पत्तल की दुकान है. करीब 6 महीने आसमा नामक महिला उसके पास दुकान पर सामान खरीदने आई थी. सामान खरीदने के दौरान दोनों के बीच संपर्क हो गया. दोनों आपस में बात करने लगे. आसमा तीन बच्चों की मां है. वो दिल ही दिल में हेमशंकर से प्यार करने लगी. हाल ही में हेमशंकर की शादी तय हो गई, जिसकी जानकारी आसमां को हुई तो वो उसका विरोध करने लगी. शादी तोड़ने की बात कहने लगी.
शुरुआत में हेमशंकर ने उसकी बात को मजाक समझा. लेकिन बाद उसे समय आया कि मामला गंभीर है. उसने उससे कहा कि वो तीन बच्चों की मां है. ऐसे उसके परिजन उससे शादी के लिए तैयार नहीं होंगे. इससे नाराज होकर आसमां उस पर एसिड अटैक कर दिया. इससे हेमशंकर के चेहरे पर जगह-जगह गहरे जख्ज हो गए. इसके बाद आरोपी महिला मौके से फरार हो गई. लेकिन पुलिस ने उसका फोन नंबर सर्विलांस पर लगाकर पकड़ लिया.