मध्यप्रदेश के सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां न्यायालय आदेश का पालन कराने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर एक महिला भड़क गई और उसने गाली-गलौज के बाद चप्पल से हमला कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं।
जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर करीब 12 बजे प्रधान आरक्षक रामनरेश कोल और आरक्षक आशुतोष मिश्रा न्यायालय आदेश का पालन कराने वार्ड क्रमांक 6 निवासी राजीव लोचन तिवारी के घर पहुंचे थे। यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा था, जिसमें तहसील न्यायालय ने तीरथ तिवारी के पक्ष में फैसला सुनाते हुए राजीव लोचन को घर निर्माण रोकने का आदेश दिया था।
इसी दौरान राजीव लोचन की पत्नी सुनीता तिवारी ने पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज शुरू कर दी। स्थिति बिगड़ते ही सुनीता ने चप्पल उठाई और आरक्षक आशुतोष मिश्रा को करीब 200 मीटर तक दौड़ाया। आरोप है कि महिला ने दौड़ाकर आरक्षक पर चप्पल से मारपीट भी की। घटना के वक्त वहां मौजूद एक व्यक्ति ने पूरा वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो चुका है।
सुनीता का कहना है कि पुलिस ने उनके बेटे से मोबाइल छीनने और तोड़ने की कोशिश की। इसके अलावा पुलिसकर्मियों ने उसके बेटे से अभद्रता की, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। दूसरी ओर, आरक्षक आशुतोष मिश्रा ने महिला के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
मामले पर मझौली थाना प्रभारी विशाल शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर आवेदन लिया गया है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जमीन विवाद लंबे समय से चल रहा था और इसी तनाव का असर इस घटना में दिखाई दिया। वहीं, वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली और महिला के आक्रोश दोनों पर सवाल उठ रहे हैं। अब देखना होगा कि जांच के बाद किसके खिलाफ कार्रवाई होती है और इस विवाद का समाधान कैसे निकलता है।