Left Banner
Right Banner

महिला की सरेआम पिटाई ! किसी ने नहीं लिखवाई FIR, पुलिस ने खुद लिया एक्शन

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें एक महिला की बीच बाजार बेरहमी से पिटाई की जा रही है. कई लोग वहां खड़े थे, लेकिन किसी ने महिला को बचाने की कोशिश नहीं की. वीडियो वायरल होने के बाद अलीराजपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया. जांच में पता चला कि यह घटना छकतला गांव की है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया… जिसके बाद उसे कानूनी करवाई के तहत जेल भेज दिया गया. बता दें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा था जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और फ़ौरन एक्शन लेते हुए आरोपी पति की पहचान कर उसे धर दबोचा.

पति ही निकला आरोपी

पुलिस जांच में सामने आया कि महिला को पीटने वाला कोई और नहीं, बल्कि उसका पति ही था. दोनों के बीच किसी पारिवारिक विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था. इसी के चलते पति ने महिला को बाजार में ही पीटना शुरू कर दिया.

पुलिस ने भेजा जेल

पीड़ित महिला ने अपने पति के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई. लेकिन पुलिस ने मामला गंभीर मानते हुए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया. घटना के बाद पीड़िता बेहद परेशान है. लेकिन सोचने वाली बात है कि कानून सख्त होने के बावजूद ऐसी घटनाएं हो रही हैं.

 

Advertisements
Advertisement