महिला ने महिला पुलिसकर्मी को पीटा:शाजापुर में सड़क पर फेंके फूल-मालाएं, लगाया जाम

शाजापुर में शुक्रवार को एक महिला ने महिला पुलिसकर्मी को तमाचे मारे। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। घटना के बाद शहरी हाईवे पर चक्काजाम की स्थिति बन गई। दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं।

Advertisement

राजस्व विभाग और नगरपालिका की टीम पुलिस बल के साथ मां राजराजेश्वरी माता मंदिर प्रांगण पर अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। अवैध रूप से गुमटी लगाकर व्यवसाय कर रहे फूल विक्रेताओं ने इसका विरोध किया। उन्होंने फूल-मालाएं सड़क पर फेंक दिए और अधिकारियों से बहस करने लगे। कोतवाली पुलिस जब व्यापारियों को थाने ले जाने लगी, तो एक महिला ने महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर दी।

ऐसे बनी विवाद की स्थिति अतिक्रमण हटाने के दौरान फूल विक्रेता महिलाएं नगरपालिका के ट्रैक्टर ट्राॅली पर चढ़कर विरोध करने लगीं। सड़क पर फूल फेंककर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। आधे घंटे से ज्यादा समय तक शहरी हाईवे पर चक्काजाम रहा।

कोतवाली पुलिस प्रदर्शन कर रहे एक युवक को वाहन में बिठाकर थाने ले जा रही थी, इसी दौरान उसकी मां ने बेटे को ले जाने का विरोध किया। इसी दौरान एक युवती ने एक महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट शुरू कर दी। हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया। फूल विक्रेता अभी भी पुलिस हिरासत में है।

मंदिर परिसर में दुकान बनने से बिक्री कम हुई मां राजराजेश्वरी माता मंदिर प्रांगण में नवरात्रि के समय जिला प्रशासन ने अंदर की ओर 24 दुकानें बनाकर फूल विक्रेताओं को आवंटित की। फूल विक्रेताओं का अंदर दुकान बन जाने से व्यापार व्यवसाय ठप हो गया। फूल विक्रेताओं ने फिर से शहरी हाईवे पर पुराने स्थान पर दुकान लगाना शुरू कर दी। इन विक्रेताओं को मौखिक रूप से तीन बार नगरपालिका और प्रशासन ने यहां से हटने को कहा, लेकिन फूल विक्रेताओं ने यहां से दुकान नहीं हटाई।

विक्रेताओं ने प्रशासन और नगरपालिका पर आरोप लगाया और बताया यहां हम वर्षों से दुकान लगा रहे हैं। हमें दुकान बनाकर अंदर दी, वहां कोई व्यवसाय नहीं होता। हमने प्रशासन से यही दुकान बनाने की मांग की थी। प्रशासन हमें यहां से इसलिए हटा रहा है, यहां दुकान बनाकर 50-50 लाख रुपए में दुकान अन्य व्यापारियों को बेची जाएंगी। 50 लाख के चक्कर में हमें यहां से हटाया जा रहा है। 50 सालों से हम इसी स्थान पर दुकान लगाकर व्यापार कर रहे हैं।

लॉटरी सिस्टम से आवंटित कर चुके दुकानें एसडीएम मनीषा वास्कले ने बताया फूल विक्रेताओं को दुकान लॉटरी सिस्टम से आवंटित की गई। फूल विक्रेताओं की ओर से आवंटित दुकानों में दुकान न लगाकर अतिक्रमण करके बाहर दुकान लगाई जा रही है। इन्हें दुकान हटाने के लिए नोटिस भी दिए गए। शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने पहुंचे तो इन लोगों ने विवाद किया।

विक्रेता बोले- जबरन हटा रहे हैं फूल विक्रेता अनीता माली ने आरोप लगाया प्रशासन ने हमें यही दुकान बनाकर देने का वादा किया था, हमें दुकान अंदर की ओर दी जा रही है। अंदर व्यापार नहीं चलता। यहां दुकान लगाकर तीस वर्षों से परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। जबरन हमें यहां से हटाया जा रहा है।

पुलिस-प्रशासन के अफसरों ने संभाला मोर्चा हंगामे के समय मौके पर शाजापुर एसडीएम मनीषा वास्कले, एसडीओपी गोपाल सिंह चौहान, नायब तहसीलदार गौरव पोरवाल और कोतवाली टीआई मौजूद रहे। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया और यातायात को सुचारू कराया। अवैध अतिक्रमण करने वाले फूल व्यावसायियों को पुलिस थाने ले गई।

 

Advertisements