महिला ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर बनाया ठगी का शिकार, शेयर ट्रेडिंग में दोगुना मुनाफा दिलाने नाम पर 60 लाख की चपत

प्रदेश में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। आए दिन ठग अगल-अलग हथकंड़े अपनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। राजधानी रायपुर में एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां शेयर मार्केट में निवेश कर दोगुना मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 60.85 लाख रुपये ऑनलाइन ठग लिए गए।

यह ठगी इंटरनेट मीडिया के माध्यम से की गई, जिसमें आरोपी महिला ने खुद को एक प्रतिष्ठित कंपनी की कोऑर्डिनेटर बताकर एप डाउनलोड करवाया और फर्जी लेनदेन के जरिए भारी रकम हड़प ली। देवेंद्र नगर सेक्टर-2 के निवासी शशिकांत वर्मा, जो प्राइवेट नौकरी करते हैं, ने थाना पुरानी बस्ती में शिकायत दर्ज कराई है।

इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती

शिकायत में वर्मा ने बताया कि उनकी जान-पहचान इंस्टाग्राम पर सौजन्या गिल नामक महिला से हुई, जिसने खुद को सूरत (गुजरात) की एक फर्जी ट्रेडिंग कंपनी ‘जैनम ओटीसी ट्रेनिंग कंपनी’ की कोऑर्डिनेटर बताया। महिला ने वाट्सएप के माध्यम से एक एप डाउनलोड करने का लिंक भेजा। सात मई 2025 को वर्मा ने एप डाउनलोड कर आठ मई को पहली बार 25,000 रुपये का निवेश किया। इसके बाद आरोपी ने लगातार संपर्क में रहकर वर्मा से अलग-अलग तारीखों में कुल 60.85 लाख रुपये जमा कराए।

एप और वाट्सएप नंबर ब्लॉक कर दिया के बाद हुए एहसास

जब शशिकांत वर्मा ने निवेश की गई रकम वापस लेने का निवेदन किया, तब आरोपी ने 20 प्रतिशत टैक्स जमा करने की शर्त रखी। टैक्स के रूप में वर्मा ने 10.80 लाख रुपये और जमा किए, लेकिन उन्हें उनकी राशि नहीं लौटाई गई। इसके बाद एक बार फिर 20 प्रतिशत टैक्स मांगा गया।

जब वर्मा ने विरोध किया और टैक्स न जमा करने की बात कही, तब आरोपी ने उनका एप और वाट्सएप नंबर ब्लॉक कर दिया। इस घटना के बाद वर्मा को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने देवेंद्र नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

Advertisements
Advertisement