बीते दिनों पत्नियों की अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को जान से मार देने के की कई खबरें आ रही हैं. जिसमें मेरठ की मुस्कान, इंदौर की सोनम, और औरैया की प्रगति के मामले काफी चर्चा में रहे. इसके लोगों में डर भी बैठ गया. पति पत्नी और प्रेमी का हालिया मामला उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात के रसूलाबाद थाने से सामने आया. यहां के भीतरगांव में महिला से मिलने आए प्रेमी को उसके पति ने पकड़ लिया. लेकिन इसके बाद जो हुआ वह उम्मीद से परे है क्योंकि पति ने उसे कोई मारा पीटा नहीं. बल्कि पुलिस की मौजूदगी में एक मंदिर में अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से होते हुए चुपचाप देखी. इसके बाद पत्नी ने भी पति के साथ कोई संबंध न रखने का समझौता नामा लिखकर उसको सौंप दिया.
भग्गा निवादा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान जयचंद व प्रतिनिधि मोनी सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत के मजरा भीतरगांव निवासी योगेश तिवारी का विवाह करीब 15 साल पहले सांधी थाना बिल्हौर कानपुर नगर निवासी सोनी द्विवेदी के साथ हुआ था. उन दोनों का एक बेटा भी है. शादी के बाद महिला के संबंध कन्नौज के ठठिया थाना के बेहटा निवासी विकास द्विवेदी से बन गए. वह कई बार महिला से मिलने के लिए गांव आता रहा. इन स्थितियों के चलते योगेश तिवारी के पिता राम अवतार व माता यहां से गांव छोड़कर रनियां में रहने लगे.
अभी कुछ दिन पहले सोनी अपने घर से काफी सामान लेकर मायके गई थी. सोमवार को वहीं से अपने प्रेमी के साथ ससुराल लौटी थी. महिला के पति(योगेश)ने उसको प्रेमी के साथ पकड़ने का कई बार प्रयास भी किया. मगर वह सफल नहीं हुआ. लेकिन इस बार जब पत्नी अपने प्रेमी के साथ योगेश के घर आई तो योगेश ने पुलिस व कुछ ग्रामीण लोगों की मौजूदगी में गांव के ही मंदिर में पत्नी की प्रेमी से शादी करवा दी. दूसरी शादी करने के बाद सोनी ने पति को समझौतानामा लिखकर दिया कि अब उसके योगेश तिवारी से संबंध नहीं है. उसने अपना वैवाहिक संबंध तोड़ लिया है.इसके बाद योगेश ने पत्नी को प्रेमी के साथ विदा कर दिया. दोनों की मंदिर में शादी करवाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
योगेश तिवारी ने बताया- मेरी पत्नी का विकास द्विवेदी के साथ अफेयर थे, अवैध संबंध थे. कल वो आई और आकर हमारे घर में घुस गई. हमने पूछा कौन है तो उसने कहा हमारा पति है. हमने कहा जाओ यहां से तो उसने 112 नंबर पे उसने कॉल किया और पुलिस को जो भी सूचना दी हो. फिर इसके बाद वो वहां चली गई. हमारी शादी 2010 में हुई थी. एक 11-12 साल का बेटा भी है. हमने डर की वजह से कभी कोई विरोध नहीं किया. उसने हमको और हमारे मां बाप को परेशान कर के रखा था.हमको धमकी भी देती थी कि तुमको हम जान से मरवा देंगे,तुम्हारे मां बाप को मरवा देंगे. बहुत प्रकार से हमको परेशान करती थी इसलिए हम डर डर के रहते थे.