उत्तर प्रदेश कानपुर जिले के साउथ जोन के सेनपश्चिम पारा थाना क्षेत्र में एक महिला ने सुसाइड कर लिया. दरअसल महिला और उसके पति के बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर सेन पश्चिम पारा थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को पंखे से नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले से जुड़े सबूत एकत्र किए हैं. हालांकि इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है.
जानकारी के अनुसार सेनपश्चिम पारा थानाक्षेत्र के तौधकपुर के रहने वाले विपिन कुमार मिश्रा ने 13 साल पहले भारती देवी सैनी से प्रेम विवाह किया था. जिससे उनकी दो संतान बेटी कनक और बेटा श्लोक है.भारती देवी के परिजनों ने बताया कि गुरुवार रात सब्जी न बनाने को लेकर विपिन ने भारती को डांट दिया था. इसके बाद दोनों के बीच काफी तनाव हो गया था और वह अलग-अलग कमरों में सोने चले गए थे. इसी तनाव में उसने यह कदम उठा लिया.
भारती के परिजनों का कहना है कि पति-पत्नी के रिश्ते में छोटी-छोटी बातों को लेकर होने वाले झगड़े आम बात है लेकिन उनकी बेटी क्या सोच गई जो उसने इतना बड़ा निर्णय लिया. एक बार उसे कम से कम अपने बच्चों के लिए तो सोचना चाहिए था. हालांकि इस मामले में महिला के परिजनों की तरफ से पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है.
पुलिस को नहीं मिली कोई शिकायत
वहीं पूरे मामले में सेन पश्चिम थाना प्रभारी कुशल पाल ने कहा कि महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना पर पुलिस टीम पहुंची थी. महिला का शव पंखे से लटकता मिला था. पुलिस ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के पीछे पति-पत्नी के बीच मामूली विवाद हुआ था. परिजनों या मृतका के परिवार की ओर से कोई भी शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.