कई बार यात्रियों के बीच झगड़े या किसी विवाद के चलते फ्लाइट के लेट होने के मामले सामने आते हैं. लेकिन चीन में फ्लाइट डिले का हालिया मामला थोड़ा हैरान करने वाला है. इसमें एक महिला ने अपने लग्जरी बैग के लिए इतना बवाल किया कि उसे फ्लाइट से उतारने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी. इस सब में फ्लाइट पूरे एक घंटे लेट हो गई.
घटना का वीडियो चीनी सोशल मीडिया ऐप डॉयिन पर वायरल हो गया.एक यात्री ने बताया कि इकोनॉमी क्लास में बैठी महिला अपना लुई वितों का लग्जरी हैंडबैग सामने की सीट के नीचे रखने के बजाय अपने बगल में रखना चाहती थी जिसके चलते सारा बवाल हुआ था.
10 अगस्त को महिला की फ्लाइट दक्षिण-पश्चिमी चीन में चोंगकिंग नगर पालिका के एक हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाली थी. तभी लगेज रखने को लेकर फ्लाइट में विवाद हो गया. महिला का कहना था कि उसका लुई वितों का बैगलगभग US$3,000 (रुपये 2,51803) का है और वह उसे किसी सीट के नीचे नहीं बल्कि अपने बगल में ही रखेगी.क्रू ने महिला को समझाते हुए इससे दूसरे यात्रियों को असुविधा की बात कही लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी और आखिरकार पुलिस बुलाकर महिला को फ्लाइट से उतारना पड़ा.
एयरलाइन ने मामले के बारे में सवालों का जवाब नहीं दिया. साथ ही महिला की पहचान उजागर नहीं की गई. इस घटना ने चीन के सोशल मीडिया पर तीखी बहस छेड़ दी है.लोग मामले पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. वीबो पर एक यूजर ने लिखा- इस औरत को ये बैग जान से प्यारा रहा होगा. एक अन्य ने मजे लेते हुए कहा- सफर करती है एकोनोमी में और दिखा रही है लग्जरी बैग. एक अन्य यूजर ने कहा- क्रू को महिला को एक बैग दे देना चाहिए था जिसमें वह अपना बैग रखे.