गुरुवार को विजयपुर में क्वारी नदी में डूबने से हुई महिला की मौत हो गई थी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाना था, लेकिन मौके पर शव वाहन नहीं मिला। इसके बाद महिला के शव को कचरा वाहन में रखकर भेजा गया।
मौत सड़क हादसे में हो या किसी अन्य हादसे में शव को ले जाने के लिए नगर परिषद किराए के वाहन भी उपलब्ध नहीं कराता है। ऐसे में मृतकों के शवों को कचरा में ले जाया जाता है।
इस बारे में विजयपुर निवासी दीनू शर्मा ने कहा कि नगर परिषद के पास फिजूल खर्च के लिए लाखो करोड़ों रुपए का फंड होता है, लेकिन शव वाहन के लिए पैसा नहीं है। ऐसी स्थिति में विजयपुर सहित आसपास हादसे का शिकार होने बाले लोगों के शवों को कचरा ढोने वाले ट्रैक्टर-ट्रालियों में लाया और ले जाया जाता है। यह इंसानियत को शर्मशार करने का काम है।
इस बारे में विजयपुर एसडीएम बीएस श्रीवास्तव ने कहा, नगर परिषद के पास शव वाहन नहीं है, इसकी मांग भी लंबे समय से की जा रही है। मैं इसे दिखवाता हूं। अगर शव को कचरे वाले वाहन में लाया गया है, तो यह गलत है। मैं पुलिस से इस बारे में बात करूंगा। आगे से ऐसा फिर न हो इसके लिए भी कहूंगा।