सुपौल में सांस नली ब्लॉक होने से महिला की मौत, अस्पताल में परिजनों ने मचाया हंगामा

सुपौल: अनुमंडलीय अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एक मरीज की मौत के बाद हंगामा हो गया. स्वजन ने ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक और नर्स पर मना करने के बावजूद जबरन सूई लगाने एवं गलत इलाज करने के कारण हुई मौत का आरोप लगाया.

Advertisement1

हालांकि डाक्टर ने आरोपों को निराधार बताया है. मिली जानकारी के अनुसार जदिया थाना क्षेत्र के परसागढ़ी हरिनाहा वार्ड 10 निवासी नारायण मंडल की 62 वर्षीया पत्नी सुलेखा देवी को सांस फूलने की शिकायत पर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

स्वजन का आरोप है कि इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात डा. शशिनंदन कुमार ने बिना सहमति के नर्स को इंजेक्शन लगाने को कहा. जब स्वजन ने इसका विरोध किया तो डाक्टर ने कहा कि डाक्टर आप हैं या हम. नर्स द्वारा सूई लगाते ही मरीज की मौत हो गई. मरीज की मौत के बाद स्वजन हंगामा करने लगे और इसकी सूचना पुलिस को दी.

उन्होंने डाक्टर पर गलत इलाज और लापरवाही से मौत का गंभीर आरोप लगाया. डॉ. शशिनंदन कुमार ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मरीज की हालत पहले से ही काफी गंभीर थी. उसे देखते ही रेफर कर दिया गया था, लेकिन इमरजेंसी में प्राथमिक उपचार के तहत संबंधित बीमारी की सूई दी गई। इसके बाद उसकी मृत्यु हो गई. स्वजन जो भी आरोप लगा रहे हैं, वह पूरी तरह से बेबुनियाद है.

वहीं घटना की सूचना मिलने पर दलबल के साथ अस्पताल पहुंचे थानाध्यक्ष ने हंगामा कर रहे स्वजन को समझाकर शांत कराया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि इसको लेकर आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.

Advertisements
Advertisement