ऑर्थो ट्रीटमेंट के दौरान ओम हॉस्पिटल में महिला की मौत:महीने भर बाद आरोपों पर जांच शुरू, CMHO ने पीड़ित परिवार को पक्ष रखने बुलाया

रायपुर के ओम हॉस्पिटल के खिलाफ पिछले महीने निकिता उपाध्याय नाम की महिला ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हत्या का मामला दर्ज करने के लिए शिकायत दी थी। पीड़िता के अनुसार हॉस्पिटल ने उनकी मां सीमा उपाध्याय के इलाज के दौरान बड़ी लापरवाही बरती थी।

इसकी शिकायत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से की गई थी। अब आरोपों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने संज्ञान लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य नोडल एजेंसी, छत्तीसगढ़ ने इस प्रकरण में पीड़ित पक्ष को पूरे कागजों के साथ शुक्रवार को उपस्थित होने को कहा है।

ये है पूरा मामला

निकिता के अनुसार, घुटने के नीचे मामूली इलाज के लिए भर्ती उनकी मां सीमा उपाध्याय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इसके बाद सीमा के परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ डीडी नगर थाने पहुंचकर जमकर नारेबाजी भी की थी और डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया।

परिजनों का आरोप है कि, साधारण ऑर्थो ट्रीटमेंट के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की जान चली गई। सवाल उठाया गया कि छोटी सी हड्डी के ऑपरेशन में आखिर मौत कैसे हो सकती है? परिजनों ने कहा, “तीन-चार दिन से ऑपरेशन टालते रहे, फिर अचानक सीमा को वेंटिलेटर पर डाल दिया गया था।

Advertisements
Advertisement