Left Banner
Right Banner

हाईवा की टक्कर से महिला की मौत, परिजनों ने एनएच 43 किया जाम, पूर्व मंत्री और जैतपुर विधायक जय सिंह मरावी फंसे

अनूपपुर: जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कुशियारा रेलवे अंडर ब्रिज के पास ओवरलोड फ्लाई ऐश हाईवा ने बाइक सवार पति- पत्नी को टक्कर मार दी थी. हादसे में वाहन का अगला टायर महिला के पैर पर चढ़ गया था, जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज से जबलपुर रेफर किया गया था. शुक्रवार को जबलपुर के मेट्रो हॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. इसके बाद 24 जून की रात 8 बजे परिजनों ने शव को राष्ट्री य राजमार्ग 43 पर रखकर हंगामा करते हुए और प्रीति शुक्ला के परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग की.

राष्ट्रीय राजमार्ग 4 घंटे बाधित रहा

शुक्रवार को रात परिजनों ने शव को रखकर जिले के नेशनल हाईवे बदरा राष्ट्री य राजमार्ग 43 में चक्का जाम कर दिया. इस दौरान दोनों तरफ सैकड़ों की संख्या में वाहन एकत्रित हो गए. आनन-फानन में जिले का प्रशासनिक अमला और पुलिस बल मौके पर पहुंचा. करीब 4 घंटे के बाद समझाइश पर चक्का जाम हटाया गया.

तहसीलदार अनुपम पांडे ने परिजनों को बताया कि मांग के आधार पर तत्कााल 1 लाख रूपए की सहायता राशि और मोजर बेयर कंपनी में एक व्यक्ति की नौकरी दी जाएगी. साथ ही इलाज में हुए खर्च की पूरी राशि मोजर बेयर कंपनी देगी. इसके बाद लगभग रात 1 बजे यातायात सुचारु रूप से चालू हो सका. ज्ञात हो कि इस जाम में प्रदेश के पूर्व मंत्री और जैतपुर विधायक जय सिंह मरावी सहित कई लोग फंसे रहे.

Advertisements
Advertisement