इलाज में लापरवाही से महिला की मौत, गुस्साए परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम

सागर : जिले के बंडा में इलाज के दौरान महिला की मौत का मामला सामने आया है, महिला की मौत पर परिजन काफी आक्रोशित हो गए और आज गुरुवार को जमकर हंगामा करना शुरु कर दिया. उन्होंने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए बरा चौराहे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश देकर लोगों को शांत कराया. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच करने का आश्वासन दिया है.

Advertisement

मृतिका के बेटे ने बताया कि 15 अप्रैल को मैं अपनी मां देवकाबाई पति बल्ली आदिवासी उम्र 60 साल को तबीयत खराब होने पर अरिहंत हॉस्पिटल में इलाज कराने ले गया था। उन्हें उल्टियां हो रही थी. जहां इलाज कराया. इलाज कराने के बाद मां को घर ले गए.

इसके बाद 16 अप्रैल को उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई. हालत बिगड़ने पर उन्हें फिर से उसी अस्पताल में ले गए जहां इलाज हुआ लेकिन जब मां की हालत ज्यादा गंभीर होने लगी तो उन्होंने सागर रेफर कर दिया हम सागर ले जाने में सक्षम नही थे तो हम लोग मां को बंडा अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टर ने चेकअप कर मां को मृत घोषित कर दिया मामले में मृतका के परिजन ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है.

मृतिका की मौत के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव पंचनामा कार्रवाई उपरांत पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सोपा,जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने शव मुख्य मार्ग पर रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और अस्पताल प्रबंधन पर कार्यवाही की मांग पर आ गए मामले की सूचना पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाइस देकर मामला शांत कराया और नियमानुसार कार्यवाही का आश्वासन दिया.

Advertisements