कोटा में मकान ढहा, महिला की मौत

कोटा जिले के सुल्तानपुर कस्बे में देर रात एक दर्दनाक हादसे में 28 वर्षीय महिला यास्मीन की मौत हो गई, जबकि उसके पति जावेद गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब अचानक मकान की दीवार और छत की पट्टियां भरभराकर गिर गईं और दंपत्ति उसके नीचे दब गए।

जानकारी के अनुसार, हादसा कोटा-श्योपुर रोड पर वन विभाग कार्यालय के सामने स्थित मोहल्ले में हुआ। यह मकान मजीद नामक व्यक्ति का है, जो अपने परिवार के साथ एक मंजिला घर में रहता है। हादसे वाली रात मजीद का बेटा जावेद अपनी पत्नी यास्मीन और छोटी बच्ची के साथ एक कमरे में सो रहा था। अन्य सदस्य अलग-अलग कमरों में थे। इसी दौरान मकान के पीछे जमा बारिश का पानी दीवार को कमजोर कर गया और वह गिर गई। दीवार गिरते ही छत की पट्टियां टूटकर जावेद और यास्मीन पर आ गिरीं।

मकान ढहने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और सभी को किसी तरह बाहर निकाला। घायलों को तुरंत सुल्तानपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें कोटा रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान यास्मीन ने दम तोड़ दिया, जबकि जावेद की स्थिति नाजुक बनी हुई है। शव को कोटा मेडिकल कॉलेज की मॉर्च्युरी में रखा गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि मकान के पीछे स्थित खाली प्लॉट में लंबे समय से पानी भरा हुआ था। यह पानी कॉलोनी के नाले से आता है, जिसका निकास सही न होने के कारण यहां लगातार जमा हो रहा था। बारिश तेज होने से पानी का दबाव और बढ़ गया और मकान की दीवार कमजोर हो गई। इस संबंध में कई बार नगर पालिका को शिकायत दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि हादसे की वजह पानी का दबाव और दीवार की जर्जर स्थिति रही। दो दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश के चलते इलाके में कई कच्चे-पक्के मकान धराशायी हो चुके हैं और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

Advertisements
Advertisement