चेन्नई के आईटी हब थोरइपक्कम में एक आईटी महिला कर्मचारी के साथ यौन उत्पीड़न की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यह घटना 12 मई की रात करीब 10 बजे हुई जब महिला ऑफिस से अपने पीजी लौट रही थी.
जैसे ही वह अपने पीजी के पास पहुंची, एक होटल कर्मचारी योगेश्वरन ने उस पर हमला किया. उसने महिला का मुंह दबाने की कोशिश की और उसके साथ यौन उत्पीड़न किया. महिला ने जोर से चिल्लाना शुरू किया. उसकी आवाज सुनकर पास ही फुटबॉल खेल रहे लड़के और आस-पास के लोग तुरंत उसकी मदद के लिए दौड़े.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
आईटी महिला कर्मचारी के साथ यौन उत्पीड़न
आरोपी की पहचान योगेश्वरन के रूप में हुई है जो तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले का रहने वाला है. मौके पर लोगों के पहुंचने के बाद आरोपी वहां से भाग नहीं सका. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया. घटना के बाद से महिला काफी डरी हुई है, पुलिस द्वारा उसकी काउसलिंग की जा रही है.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी को आज सुबह अदालत में पेश किया गया और उसे रिमांड पर भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह घटना चेन्नई जैसे सुरक्षित माने जाने वाले आईटी हब में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है.