रायपुर में बाइक से गिरी महिला, ट्रक ने कुचला:सिर के ऊपर से गुजरा पहिया, भतीजे के साथ बाइक में थी सवार, FIR दर्ज

रायपुर में बाइक से गिरकर एक महिला ट्रक से कुचला गई है। महिला अपने भतीजे के साथ बाइक में सवार होकर अपने गांव जा रही थी। तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस मामले में टिकरापारा पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

Advertisement

टिकरापारा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ओम प्रकाश साहू निवासी डूमरतराई ने थाने में शिकायत दी। जिसमें बताया कि 8 जुलाई दोपहर पौने 3 बजे अपनी बड़ी मां हीराबाई साहू के साथ कुरुद की ओर जा रहा था। तभी देवपुरी के पास पीछे से आ रही एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही महिला उछलकर सड़क पर गिर गई। जिसके बाद ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।

Ads

सिर कुचलने से मौत

बताया जा रहा हैं कि, ट्रक के चक्के ने महिला के सिर के ऊपर से गुजर गया। जिससे महिला के मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद सड़क पर खून बिखर गया। फिलहाल इस मामले में ओमप्रकाश की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस लाश का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंपगी।

Advertisements