Vayam Bharat

बलरामपुर में महिला वन रक्षक पर रिश्वत मांगने का आरोप, वीडियो देखने के बाद DFO ने दिया जांच का आदेश

बलरामपुर: राजपुर फॉरेस्ट रेंज में पदस्थ एक महिला वन रक्षक पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है. महिला वनरक्षक के रिश्वत लेने का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसके बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया है.

Advertisement

महिला वन रक्षक पर रुपये मांगने का आरोप: पूरा मामला बलरामपुर जिले के राजपुर फॉरेस्ट रेंज का है. जानकारी के मुताबिक विद्यासागर गुप्ता नाम का व्यक्ति वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर खेती करने के लिए जुताई कर रहा था. इस दौरान क्षेत्र भ्रमण पर निकली महिला वन रक्षक ने उसे देखा और वनभूमि पर अतिक्रमण करने की बात कहते हुए ट्रैक्टर जब्त कर लिया. ट्रैक्टर को छोड़ने के एवज में महिला वन रक्षक सुनीता कुजूर और अन्य ने उससे रुपयों की डिमांड की.

महिला वन रक्षक को रुपये देने का वीडियो आया सामने: विद्यासागर गुप्ता जब पैसे लेकर वन रक्षक को देने के लिए पहुंचा तो महिला वन रक्षक एक गाड़ी में बैठी हुई थी. इस दौरान किसी ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि इस वीडियो में महिला वन रक्षक पैसे लेते हुए नहीं दिख रही है. इस मामले की शिकायत वन विभाग के अधिकारियों से की गई. जिसके बाद डीएफओ ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

महिला वन रक्षक के रिश्वत के वीडियो पर डीएफओ ने लिया संज्ञान: महिला वनरक्षक के रुपये मांगने के आरोप और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद बलरामपुर जिले के डीएफओ अशोक तिवारी का कहना है कि “वन परिक्षेत्र राजपुर में एक महिला वन रक्षक की तरफ से अतिक्रमण के एवज में पैसे लेने की शिकायत मिली है. उसी से संबंधित वीडियो है. संबंधित एसडीओ को जांच के आदेश दिए हैं. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.”

Advertisements