मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती ने एक विवाहित महिला की जिंदगी को नर्क बना दिया। आरोप है कि एक युवक ने इंस्टाग्राम पर महिला से नजदीकियां बढ़ाईं, फिर बिजनेस बढ़ाने का झांसा देकर उसे ग्वालियर बुलाया और अपने फुफेरे भाई के साथ मिलकर गैंगरेप किया। पीड़िता भिंड जिले की रहने वाली है और ब्यूटी पार्लर चलाती है।
शिकायत के अनुसार, महिला की मुलाकात पांच महीने पहले मेहगांव निवासी राज जाटव से इंस्टाग्राम पर हुई थी। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और उसने अपना नंबर भी शेयर कर दिया। इसके बाद राज महिला के गांव में किराये पर रहने लगा और उससे रोज मिलने लगा। उसने महिला को भरोसा दिलाया कि ग्वालियर में उसका बड़ा पार्लर खुलवाएगा और कारोबार चमकाएगा। इसी दौरान महिला ने उसके कहने पर 20,500 रुपये देकर एक बाइक की डाउन पेमेंट भी की, जिसकी किश्तें भी वह खुद ही भर रही थी।
आरोप है कि राज और उसका फुफेरा भाई शिवम महिला को ग्वालियर ले गए और वहां डीडी नगर में कमरा दिलाया। कुछ दिन बाद दोनों ने महिला के साथ गैंगरेप किया और उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। इसके बाद महिला को धमकाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
पीड़िता ने किसी तरह हिम्मत जुटाकर अपने पति और ससुराल वालों को सारी बात बताई और भिंड पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने उसकी शिकायत पर जीरो एफआईआर दर्ज कर मामले को ग्वालियर पुलिस को सौंप दिया है। ग्वालियर पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह मामला सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। सवाल उठ रहे हैं कि सोशल मीडिया पर हो रही नाजायज दोस्तियां कैसे महिलाओं को अपराधियों के जाल में फंसा रही हैं।