Vayam Bharat

‘बचपन में मां-बाप ने फेंक दिया था…’, फर्जी कहानी सुनाकर महिला ने जुटाए 10 लाख फॉलोअर्स

सोशल मीडिया एक ऐसी चीज है जहां फेमस होने के लिए लोग सारी हदें ही पार करते जा रहे हैं. फॉलोअर्स बटोरने की होड़ में कोई जानलेवा स्टंट करके वीडियो बना रहा है तो कोई ऊटपटांग नाच गा कर. कुछ लोग अमीर होने का ढोंग कर रहे हैं तो कुछ गरीबी का. हाल में चीन से ऐसा ही मामला सामने आया है.

Advertisement

जिओ नाम की महिला ने टिकटॉक जैसा प्लेटफॉर्म Kuaishou पर अपने अकॉउंट के जरिए कुछ ऐसा ही किया. उसने सोशल मीडिया पर लोगों को सुनाने के लिए अपनी निजी जिंदगी की एक फर्जी कहानी बनाई. उसने कहा कि वह 18 साल की है और पूर्वोत्तर चीन के लियाओनिंग के एक गांव में रह रही है. उसने आगे कहा- उसके अपने माता-पिता ने उसे बचपन में ही फेंक दिया था, और उसकी फॉस्टर मदर यानी पालक माँ ने उसे सड़क पर देखा और उसे अपने साथ ले आई. जिओ ने कहा कि उसकी फॉस्टर मदर की खुद की बेटी कई साल पहले आग में जलकर मर गई थी.

जिओ ने कहा कि आग ने उसकी फॉस्टर मदर को गंभीर ट्रॉमा दिया. कुछ समय बाद मेरे फॉस्टर फादर ने मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के कारण हम दोनों महिलाओं को घर से निकाल दिया. अब मैं खुद का और अपनी मां का पेट पालने के लिए संघर्ष कर रही हूं. वीडियो में उसकी मां पीछे खड़ी मानसिक रूप से बीमार जैसा बर्ताव कर रही है.

जिओ की इस दुखद कहानी ने ऑनलाइन बहुत सहानुभूति बटोरी, और नतीजा हुआ कि कुआइशौ पर उसके फॉलोअर्स 1.13 मिलियन हो गए. उसके वीडियो को ढेरों सिंपेथी भरे कमेंट मिले जैसे, ‘यह तुम्हारे लिए बहुत कठिन है और बच्चे,मैं तुम्हें कुछ पैसे भेज रहा हूं.’ जिओ ने प्लेटफॉर्म पर फॉलोअर्स के जमावड़े का लाभ उठाना शुरू किया और नियमित रूप से लाइव-स्ट्रीम के माध्यम से कंज्यूमर गुड्स बेचने लगी.

अचानक इतने फॉलोअर्स आने के चलते पुलिस तक भी उसकी वायरल कहानी पहुंची. 4 सितंबर को, जिओ और उसकी फॉस्टर मदर को पैसों के लिए कहानी गढ़ने और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने के आरोप में 10 दिनों के लिए हिरासत में लिया गया था. उसकी मां के अलावा, जिओ की टीम के दो सदस्यों को भी हिरासत में लिया गया है.

मालूम हुआ कि जिओ की ‘फॉस्टर मदर’, वास्तव में उसकी असली मां थी, और वह मेंटल होने का ड्रामा कर रही थी. मामले का खुलासा हुआ तो जिओ के फॉलोअर्स गुस्से से भर गए और भावनात्मक रूप से ठगा हुआ महसूस करने लगे. लोगों ने महिला को गंभीर सजा दिए जाने की अपील की. बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है. ऑनलाइन ट्रैफ़िक खींचने और लाइव-स्ट्रीमिंग रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए नकली कहानी बनाने वाले चीनी इंफ्लूएंसर्स अक्सर सुर्खियों में आते हैं.

Advertisements