Live मैच के बीच महिला ने स्टेडियम में बच्चे को दिया जन्म, साउथ अफ्रीका-पाकिस्तान ODI में हुआ ये चमत्कार

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीमें तीन मैचों का वनडे सीरीज का आखिरी मैच जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेलने उतरीं. इस मुकाबले के बीच एक चौंकाने वाली घटना देखने के मिली. दरअसल, मैदान में मैच देखने पहुंची एक महिला फैन के स्टेडियम में ही बच्चे को जन्म दिया. क्रिकेट के इतिहास में शायद ही ऐसी घटना इससे पहले देखने को मिली. साउथ अफ्रीका क्रिकेट ने इस खास मौके पर मुकाबले के बीच ही मां-बाप को बधाई भी दी, जिसका हिस्सा स्टेडियम में मौजूद हर एक फैन बना.

Advertisement

महिला ने स्टेडियम में बच्चे को दिया जन्म

इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. ऐसे में पाकिस्तान की पारी के दौरान स्टेडियम में लगी स्क्रीन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच दिया. दरअसल, इस स्क्रीन पर ये खुशखबरी शेयर की गई कि श्री और श्रीमती रबेंग को वांडरर्स स्टेडियम में आपके स्वस्थ बेटे के जन्म पर श्रीमान और श्रीमती रबेंग को बधाई. बता दें, श्रीमती रबेंग ने इस मुकाबले के दौरान वांडरर्स स्टेडियम के मेडिकल सेंटर में बच्चे को जन्म दिया.

 

एक कपल ने इसी मैच में की सगाई

इस मुकाबले के दौरान एक प्यार का लम्हा भी देखने को मिला. दरअसल, एक फैन ने मुकाबले के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज किया.गर्लफ्रेंड ने प्रपोजल को स्वीकार किया, जिसके बाद इस व्यक्ति ने अपनी गर्लफ्रेंड को रिंग पहनाई और फिर दोनों ने एक-दूसरे को गले भी लगाया. साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने इस कपल को सगाई पर बधाई भी दी और सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर किए. साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ‘सगाई पर इस अद्भुत जोड़े को बधाई, आपकी शादी जीवन भर और इससे भी अधिक समय तक चले!’

पाकिस्तान ने सीरीज पर किया कब्जा

बता दें, पाकिस्तान की टीम ने इस सीरीज के शुरुआती दो मैच जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली थी. वहीं, तीसरे मैच में भी पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. पाकिस्तान ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए. सईम अयूब इस सीरीज में एक और शतक जड़ने में कामयाब रहे. उन्होंने 94 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली. वहीं, मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने अर्धशतक जड़े.

Advertisements