जब एक औरत मां बनने वाली होती है, तो वह अहसास उसके लिए दुनिया का सबसे खूबसूरत अहसास होता है. मां अपनी कोख में 9 महीने तक बच्चे को रखती है और बेसब्री से उसके दुनिया में आने का इंतजार करती है. मां के लिए दुनिया में उसके बच्चे से ज्यादा कोई भी अहम नहीं होता. बच्चा चाहे काला हो, गोरा हो या जैसा भी हो. मां के लिए वह हर तरह खूबसूरत ही होता है लेकिन राजस्थान में एक महिला अपने बच्चों को देखते ही ऐसे डर गई कि उसकी निकल पड़ी.
ये मामला राजस्थान से सामने आया है, जहां के बीकानेर के नोखा कस्बे में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एक महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. परिवार को पहले ही पता लग गया था उनके घर पर ट्विंस आने वाले हैं. इस वजह से सभी बेहद खुश थे. परिवार अपने जुड़वा बच्चों के पैदा होने का इंतजार कर रहा था लेकिन जब यह पैदा हुए तो हर कोई उन्हें गोद में लेने से डर रहा है. यहां तक की खुद बच्चों को जन्म देने वाली मां भी बच्चों को देखकर डर गई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
बच्चों को है ये बीमारी
दरअसल जिन जुड़वा बच्चों को महिला ने बीकानेर के प्राइवेट हॉस्पिटल में जन्म दिया. उनको रेयर स्किन डिजीज है. दोनों बच्चों की स्किन पूरी तरह से विकसित नहीं हुई है, जिस वजह से बच्चों के पूरे शरीर पर जख्म हैं. बच्चों की ऐसी हालत देखकर खुद डॉक्टर्स भी हैरान हैं क्योंकि बच्चों की पैदाइश से पहले बच्चों की हालत को लेकर जानकारी नहीं हो पाई. अब बच्चों को सरकारी हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया है.
एक आंख की जगह स्किन
बच्चों को काफी गंभीर बीमारी है. एक बच्चे की आंख की जगह पर स्कीन है. अब जिस हालात में यह बच्चे पैदा हुए हैं और उनकी हालात को देखकर डॉक्टरों का कहना है कि ऐसी गंभीर स्थिति में पैदा होने वाले बच्चों का बच पाना मुश्किल होता है. ऐसे बच्चे एक हफ्ता भी सही नहीं रहते. हालांकि बच्चों का इलाज डॉक्टर्स कर रहे हैं और परिवार वालों ने अभी तक इसको लेकर कुछ नहीं कहा है.