दोस्त की जान बचाने के लिए महिला ने करवाया न्यूड फोटोशूट, जुटाए इलाज के पैसे

कहते हैं, जब दोस्त मुश्किल में हो, तब ही असली दोस्ती की परख होती है. ऐसा ही एक शानदार उदाहरण ब्रिटेन से सामने आया है, जहां एक महिला ने अपनी 16 दोस्तों के साथ मिलकर न्यूड कैलेंडर तैयार किया. इस अनोखे कदम का मकसद था 32 लाख रुपये जुटाना, ताकि एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित दोस्त का इलाज करवाया जा सके.

Advertisement

इंग्लैंड के साल्टाश की रहने वाली 32 साल की जेसिका रिग्स को न्यूरो-क्रैनियो-वर्टेब्रल सिंड्रोम-फिलम नाम की एक दुर्लभ बीमारी है. इस बीमारी में रीढ़ की हड्डी से जुड़े फाइबर्स पर अत्यधिक दबाव पड़ता है, जिससे जेसिका लकवे का शिकार हो सकती हैं.

इलाज के लिए जुटाए पैसे

जेसिका ने बताया कि इसके इलाज के लिए उन्हें स्पेन जाना पड़ेगा, जहां इस बीमारी के लिए खास उपचार उपलब्ध है. लेकिन इसकी लागत करीब 32 लाख रुपये है, जो जेसिका के लिए जुटाना आसान नहीं था. ऐसे में उन्होंने एक अनोखा तरीका अपनाया.

कैलेंडर का आइडिया कैसे आया?

जेसिका ने बताया कि उनकी दोस्त ने मजाक में कहा था, ‘हमें न्यूड रहना पसंद है.’. इसी बात से प्रेरित होकर जेसिका ने कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘कैलेंडर गर्ल्स’ से आइडिया लिया. उन्होंने अपनी 16 दोस्तों के साथ न्यूड पोज देते हुए एक कैलेंडर तैयार किया और उसे बेचकर फंड इकट्ठा किया. बता दें, इससे अब तक उन्होंने 21 लाख जुटा लिए हैं. हालांकि ये कैलेंडर अबतक पब्विश नहीं हुआ हैस लेकिन सोशल मीडिया पर इस फोटो शूट की तस्वीरें वायरल हैं.

जेसिका ने मिरर न्यूज से बात करते हुए कहा, ‘यह सिर्फ पैसा जुटाने का तरीका नहीं था. मैं चाहती हूं कि मेरे इस कदम से लोगों को यह सीख मिले कि यह आजादी और आत्मविश्वास का प्रतीक है.’

बीमारी ने छीना करियर

जेसिका ने बताया कि 22 साल की उम्र में इस बीमारी के लक्षण दिखने शुरू हुए. कई डॉक्टरों और न्यूरोलॉजिस्ट से मिलने के बावजूद NHS में उनकी बीमारी का कारण नहीं पता चल सका. धीरे-धीरे उनकी हालत बिगड़ने लगी और उन्हें मरीन बायोलॉजिस्ट और पोलर एक्सपीडिशन गाइड जैसी नौकरी छोड़नी पड़ी.

Advertisements