नाश्ता बनाने को लेकर कहासुनी के बाद महिला ने लगाई फांसी, पति से पूछताछ जारी

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में आत्महत्या का एक दर्दनाक मामला सामने आया है। अटल विहार कॉलोनी में रहने वाली 30 वर्षीय ममता साहू की लाश घर के पंखे से लटकी हुई मिली। बताया जा रहा है कि घटना 21 जुलाई की सुबह की है, जब मामूली घरेलू विवाद के बाद महिला ने आत्मघाती कदम उठाया।

Advertisement

घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है, जहां ममता अपने पति सतीश साहू और ढाई साल के बच्चे के साथ रह रही थी। सतीश बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जरोंधा का निवासी है और रायगढ़ की एक JCB कंपनी में नौकरी करता है।

सुबह के समय सतीश ने ममता से नाश्ता बनाने को कहा और कुछ देर के लिए बाहर गया। वापस लौटने पर जब नाश्ता तैयार नहीं मिला, तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई।

फांसी लगाने के बाद पति ने काटा चुनरी का फंदा

पुलिस को दिए बयान में सतीश ने बताया कि विवाद के कुछ देर बाद वह दूसरे कमरे में चला गया था। जब वह लौटा तो ममता को पंखे से लटका पाया। उसने तुरंत चुनरी का फंदा काटकर पत्नी को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।

प्राथमिक जांच में आत्महत्या की आशंका, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

पुलिस प्रारंभिक तौर पर इसे आत्महत्या का मामला मान रही है, लेकिन मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है और पति से भी पूछताछ की जा रही है।

यह मामला एक बार फिर घरेलू तनाव और संवाद की कमी को उजागर करता है, जहां छोटी-छोटी बातों में बड़ा हादसा हो सकता है।

Advertisements