लिथुआनिया की एक 29 साल की महिला की कहानी ने मेडिकल दुनिया में हलचल मचा दी है. ये महिला अपने पार्टनर के साथ बच्चा पैदा करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन कई सालों तक वो गर्भवती नहीं हो सकी. दो बार IVF (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) की कोशिश भी नाकाम रही.
शुरू में डॉक्टरों को कोई कारण समझ नहीं आया, लेकिन बाद में पता चला कि इस महिला को ह्यूमन सीमिनल प्लाज्मा एलर्जी (HSP) है. यानी उनके पार्टनर के वीर्य (सीमेन) से एलर्जी. ये एक बहुत ही दुर्लभ स्थिति है, जिसके दुनिया भर में सिर्फ 80 मामले दर्ज किए गए हैं.
मामला क्या है?
लिथुआनिया की इस 29 साल की महिला को कई सालों तक बच्चा पैदा करने में दिक्कत हो रही थी. वो अपने पार्टनर के साथ गर्भधारण की कोशिश कर रही थी, लेकिन नाकाम रही. इसके बाद उन्होंने IVF की मदद ली, जिसमें भ्रूण (embryo) को लैब में तैयार करके गर्भाशय में डाला जाता है. लेकिन दो बार IVF भी फेल हो गया. गायनोकोलॉजिस्ट (स्त्री रोग विशेषज्ञ) ने जांच की, लेकिन कोई साफ कारण नहीं मिला.
महिला को पहले से अस्थमा और एलर्जिक राइनाइटिस (नाक की एलर्जी) थी, जो धूल, बिल्ली के बाल और मोल्ड जैसे चीजों से बढ़ती थी. इसलिए, उन्होंने सोचा कि शायद उनकी एलर्जी उनकी प्रेगनेंसी को प्रभावित कर रही हो. वो एक एलर्जी स्पेशलिस्ट के पास गईं, जहां उनकी जिंदगी का एक अनोखा राज खुला.
जांच में क्या पता चला?
एलर्जी स्पेशलिस्ट ने कई टेस्ट किए. कुछ चौंकाने वाले नतीजे सामने आए…
खून में इओसिनोफिल्स ज्यादा: खून की जांच में पता चला कि महिला के खून में इओसिनोफिल्स (eosinophils) नाम के सफेद रक्त कोशिकाएं सामान्य से ज्यादा थीं. ये कोशिकाएं शरीर को एलर्जी से बचाने का काम करती हैं. नाक की जांच में भी इओसिनोफिल्स 29% पाए गए (सामान्य: 0-5%).
कई चीजों से एलर्जी: स्किन प्रिक टेस्ट (जिसमें त्वचा पर छोटा सा टेस्ट करके एलर्जी चेक की जाती है) से पता चला कि महिला को धूल, माइट्स, घास और कुत्तों के एलर्जन्स से एलर्जी है. खास तौर पर, उन्हें Can f 5 (Canis familiaris allergen 5) नाम के प्रोटीन से बहुत ज्यादा एलर्जी थी. ये प्रोटीन कुत्तों के डैंडर (त्वचा की रूसी) और पेशाब में पाया जाता है.
सीमेन से एलर्जी की पुष्टि: Can f 5 प्रोटीन का ह्यूमन सीमिनल प्लाज्मा (वीर्य का तरल हिस्सा) से समानता होती है. इसलिए, डॉक्टरों ने महिला के पार्टनर के वीर्य का स्किन प्रिक टेस्ट किया. टेस्ट में पुष्टि हुई कि महिला को ह्यूमन सीमिनल प्लाज्मा एलर्जी (HSP) है.
महिला ने डॉक्टर को बताया कि बिना कंडोम के सेक्स के बाद उन्हें नाक बंद होना, छींकें आना और योनि में जलन जैसे लक्षण होते थे. लेकिन पहले किसी ने इन लक्षणों को उनकी बांझपन की समस्या से जोड़ा नहीं था.
ह्यूमन सीमिनल प्लाज्मा एलर्जी क्या है?
ह्यूमन सीमिनल प्लाज्मा एलर्जी (HSP) एक दुर्लभ स्थिति है, जिसमें किसी व्यक्ति को वीर्य में मौजूद प्रोटीन्स से एलर्जी होती है. ये वीर्य का वो तरल हिस्सा है, जो शुक्राणुओं (स्पर्म) को ले जाता है. ये एलर्जी ज्यादातर महिलाओं में देखी जाती है, लेकिन कुछ पुरुषों को भी अपने ही वीर्य से एलर्जी हो सकती है (इसे पोस्ट-ऑर्गैज्मिक इलनेस सिंड्रोम कहते हैं).
लक्षण
लोकल लक्षण (स्थानीय): योनि या वल्वा में जलन, खुजली, सूजन या दर्द.
सिस्टमिक लक्षण (पूरे शरीर में): छींकें, नाक बहना, आंखों में पानी, पलकों में सूजन, सांस लेने में दिक्कत या गंभीर मामलों में एनाफिलैक्सिस (जानलेवा एलर्जिक रिएक्शन).
इस महिला के मामले में, उसे नाक बंद होना, छींकें और बाद में योनि में जलन, पलकों में सूजन और आंखों में पानी जैसे लक्षण होने लगे.
क्यों होती है ये एलर्जी?
प्रोटीन्स: वीर्य में प्रोस्टेट-स्पेसिफिक एंटीजन (PSA) जैसे प्रोटीन्स होते हैं, जो एलर्जी ट्रिगर कर सकते हैं.
क्रॉस-रिएक्टिविटी: Can f 5 (कुत्तों में पाया जाने वाला प्रोटीन) और ह्यूमन PSA में समानता होती है. अगर किसी को Can f 5 से एलर्जी है, तो उसे वीर्य से भी एलर्जी हो सकती है.
अन्य कारण: कभी-कभी वीर्य में खाने (जैसे मूंगफली) या दवाइयों (जैसे पेनिसिलिन) के अंश हो सकते हैं, जो एलर्जी ट्रिगर करते हैं.
कितनी आम है?
ये बहुत दुर्लभ है. दुनिया भर में सिर्फ 80 मामले दर्ज किए गए हैं. लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि ये अंडर-डायग्नोज्ड है, यानी कई लोग इसे शर्मिंदगी या अनजानपन की वजह से बताते नहीं.
क्या ये एलर्जी बांझपन का कारण बनी?
HSP अपने आप में बांझपन का कारण नहीं है, लेकिन ये गर्भधारण को मुश्किल बना सकती है.इस महिला के मामले में…
एलर्जी और सूजन: वीर्य से एलर्जी की वजह से योनि और गर्भाशय में सूजन हो सकती है, जो गर्भधारण को प्रभावित कर सकती है. सूजन से अंडे की क्वालिटी या भ्रूण का विकास प्रभावित हो सकता है.
IVF की नाकामी: IVF में वीर्य का इस्तेमाल नहीं होता, क्योंकि भ्रूण लैब में तैयार किया जाता है. फिर भी, इस महिला का IVF फेल हुआ. इसका कारण साफ नहीं है, लेकिन उनकी हल्की एंडोमेट्रियोसिस और एलर्जी से होने वाली सूजन इसमें भूमिका निभा सकती है.
अन्य कारक: महिला को अस्थमा, एलर्जिक राइनाइटिस और एंडोमेट्रियोसिस थी. ये सभी मिलकर प्रेगनेंसी को और जटिल बना सकते हैं.
विज्ञान: ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस (शरीर में रसायनों का असंतुलन) एलर्जी और एंडोमेट्रियोसिस दोनों में होता है, जो अंडे और भ्रूण की क्वालिटी को नुकसान पहुंचा सकता है.