पाकिस्तानी ड्रोन हमले में घायल महिला की मौत… सीएम मान ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान

भारत-पाकिस्तान जंग के दौरान बीते 9 मई की रात को फिरोजपुर के खाई फेमे गांव में पाक के ड्रोन हमले में एक परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसमें एक महिला भी शामिल थी. तीनों जख्मी लोगों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा था, हालांकि महिला ने आज यानी मंगलवार (13 मई ) को दम तोड़ दिया. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने महिला के निधन पर दुख जाहिर किया है.

Advertisement

सीएम मान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा ‘पिछले दिनों फिरोजपुर के गांव खाई फेमे की का एक परिवार पाकिस्तानी ड्रोन हमले का शिकार हो गया था. आज अस्पताल में इलाज के दौरान परिवार के एक सदस्य की मृत्यु हो गई. हम दिल से परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. वैसे तो इंसान की जिंदगी की कोई कीमत नहीं आंकी जा सकती. परिवार को 10 लाख रुपए की (5 लाख मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में से और 5 लाख सांसद संजीव अरोड़ा जी की ओर से) आर्थिक सहायता दी जाएगी.

मृतक महिला की पहचान 50 वर्षीय सुखविंदर कौर के रूप में हुई है. इस हादसे में सुखविंदर और उनके पति लखविंदर सिंह (55) बुरी तरह झुलस गए थे. लखविंदर सिंह का भी इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार सुखविंदर कौर 100 प्रतिशत और लखविंदर सिंह 72 प्रतिशत जल गए थे, जिसके कारण दोनों को अगले दिन फिरोजपुर अस्पताल से लुधियाना डीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया गया.

पति की हालत गंभीर

वहीं उनके 24 साल के छोटे बेटे जसवंत सिंह का अभी भी फिरोजपुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. हमले के दौरान एक नुकीली लोहे की वस्तु जसवंत सिंह के पैरों में लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल जसवंत सिंह की हालत खतरे से बाहर है. हालांकि उनके पिता की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. वहीं आज उनकी मां का निधन हो गया. जानकारी के अनुसार कौर की आधी रात के करीब डीएमसी अस्पताल में मौत हो गई. उनका पार्थिव शरीर आज खाई फेम गांव लाया गया. महिला की मौत के बाद पूरा गांव सदमे में है.

Advertisements