भगवान से मिलने की चाह में 5वीं मंजिल से कूदी महिला, सुसाइड नोट में लिखी ‘आत्मबलिदान’ की बात 

हैदराबाद के हिमायतनगर क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां 43 वर्षीय महिला पूजा जैन ने इमारत की पांचवीं मंज़िल से कूदकर आत्महत्या कर ली. यह घटना उस समय हुई जब उनके पति अरुण कुमार जैन अपने ऑफिस गए हुए थे. बताया जा रहा है कि पूजा जैन पिछले कुछ दिनों से अत्यधिक धार्मिक और आध्यात्मिक प्रवृत्ति में लिप्त थीं.

घटना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्हें एक सुसाइड नोट बरामद हुआ जिसमें पूजा ने लिखा कि वह ईश्वर से मिलने के लिए आत्मबलिदान कर रही हैं. सुसाइड नोट में उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कदम उन्होंने पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ उठाया है ताकि वे प्रभु के समीप पहुंच सकें.

पड़ोसियों के अनुसार, पूजा हाल के दिनों में ध्यान, पूजा-पाठ और धार्मिक ग्रंथों में अत्यधिक रुचि लेने लगी थीं. वह अक्सर कहती थीं कि उन्हें अब सांसारिक जीवन से मुक्ति चाहिए और प्रभु की शरण में जाना है.

वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है. फिलहाल किसी तरह की साजिश या मानसिक बीमारी की आशंका नहीं जताई गई है, लेकिन पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है.

 

Advertisements