राजधानी दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां सुबह के वक्त एक महिला ने सिग्नेचर ब्रिज से यमुना नदी में छलांग लगा दी. आस-पास के लोगों ने जब ये देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी. फायर सर्विस की टीम संग पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल, गोताखोरों की मदद से महिला को तलाशा जा रहा है. यमुना नदी में इस वक्त पानी ज्यादा है और बहाव भी तेज है. ऐसे में पुलिस को रेस्क्यू करने में मुश्किल हो रही है.
सिग्नेचर ब्रिज दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट इलाकों और वजीराबाद को जोड़ता है. यह ब्रिज दिल्ली की शान माना जाता है. यहां पर्यटक भारी तादाद में घूमने के लिए आते हैं. मगर बुधवार सुबह महिला के इस तरह अचानक नदी में कूद जाने से यहां हड़कंप मच गया. फिलहाल, इस जगह पुलिस तैनात है. नदी में कूदी महिला को ढूंढा जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को सुबह दिल्ली फायर सर्विस के पास एक फोन कॉल आया. कॉलर ने बताया कि एक महिला सिग्नेचर ब्रिज से यमुना में कूद गई है. फायर सर्विस के अधिकारियों ने तुरंत एक्शन लेते हुए अपनी टीमें स्पॉट पर भेज दीं. उधर पुलिस भी मौके पर पहुंची. दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया- हमें जैसे ही कॉल पर महिला के ब्रिज से कूदने की खबर मिली, हमने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. यहां पानी का बहाव काफी तेज हैं. रेस्क्यू में मुश्किल हो रही है. फिर भी हम पूरी कोशिश कर रहे हैं.
सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
दिल्ली पुलिस की टीम ने भी यमुना के उफनते पानी को देखते हुए डाइवर्स को नदी में उतारा. सिग्नेचर ब्रिज के आसपास का इलाका अब रेस्क्यू वाहनों और सुरक्षाकर्मियों से घिरा हुआ है. डाइवर्स पानी के तेज बहाव में महिला की तलाश कर रहे हैं. जबकि पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है ताकि घटना की पूरी तस्वीर साफ हो सके.