टीकमगढ़ के जिला अस्पताल चौराहे पर गुरुवार शाम एक महिला ने चलती कार से कूदकर जान बचाने की कोशिश की। महिला सड़क पर रोते हुए लोगों से मदद मांगने लगी और आरोप लगाया कि कार चला रहा युवक उसे जान से मारने की धमकी दे रहा था। यह महिला जिले के बुडेरा क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है और उसने कहा कि वह पिछले तीन साल से उस युवक के साथ रह रही थी, लेकिन अब वह उसकी जिंदगी बर्बाद कर चुका है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला अचानक कार से कूद पड़ी और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। उस समय कार में वही युवक मौजूद था, जो ड्राइविंग कर रहा था। महिला का कहना था कि युवक उसे लगातार धमका रहा है और उसकी जान खतरे में है। यह सुनकर मौके पर मौजूद लोग इकट्ठा हो गए और उसे संभालने की कोशिश की।
घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक महिला वहां से जा चुकी थी। पुलिस ने बताया कि आसपास की दुकानों से पूछताछ की जा रही है और महिला की पहचान की कोशिश हो रही है। साथ ही चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके।
थाना प्रभारी उपेंद्र छारी ने कहा कि अभी तक महिला ने पुलिस थाने में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। जांच के लिए पुलिस युवक और महिला दोनों की तलाश कर रही है। अधिकारी का कहना है कि जैसे ही महिला सामने आएगी, उसके बयान दर्ज किए जाएंगे और मामले में आगे की कार्रवाई होगी।
यह घटना शहर में चर्चा का विषय बन गई है क्योंकि भीड़भाड़ वाले चौराहे पर अचानक महिला का कार से कूदना और मदद के लिए चिल्लाना लोगों के लिए हैरानी का कारण रहा। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच में जुटी है।