Vayam Bharat

महिला देखती रही जूनियर NTR की फिल्म, डॉक्टरों ने कर डाला दिमाग का ऑपरेशन

ऑपरेशन का दर्द और डर हर मरीज के अंदर होता है, लेकिन इसी दर्द के बीच अगर कोई मरीज पूरी फिल्म देखे, तो ये थोड़ा चौंकाने वाला है. आंध्र प्रदेश से ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला ने ऑपरेशन के दौरान पूरी मूवी देखी.

आंध्र प्रदेश के काकीनाडा के सरकारी अस्पताल से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक 55 साल की महिला का ऑपरेशन चल रहा था. हैरान करने वाली बात ये है कि महिला ऑपरेशन के दौरान पूरी तरह से होश में थी. वो न सिर्फ होश में थी, बल्कि उसने ऑपरेशन के समय पूरी मूवी देखी. ये हैरान करने वाला दृश्य देखकर डॉक्टर भी दंग रह गए. महिला के फेवरेट एक्टर जूनियर एनटीआर हैं. महिला ने ऑपरेशन के दौरान फिल्म ‘अदूर्स’ को पूरा देखा और वो जागती रही.

Advertisement

महिला का किया जाने वाला ऑपरेशन भी कोई आम नहीं था. महिला के दिमाग के बाएं हिस्से में ट्यूमर था, जिसे डॉक्टरों ने सर्जरी के जरिए बाहर निकाल दिया है. महिला के सफल ऑपरेश के बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कोट्टापल्ली की रहने वाली अनंतलक्ष्मी ने ऑपरेशन के समय हाथ में टेबलेट लेकर पूरी मूवी देखी. ऑपरेशन थियेटर में इस तरह का दृश्य शायद ही कभी देखने को मिले, लेकिन काकीनाडा में ऐसा हुआ है. इस सफल सर्जरी के बाद महिला को अगले दिन ही हॉस्पिटल से छुट्टी भी मिल जाएगी.

क्यों जागती रहीं अनंतलक्ष्मी?

अनंतलक्ष्मी ने टेबलेट में ऑपरेशन के समय मूवी देखी. अनंतलक्ष्मी के सिर की बाईं तरफ एक ट्यूमर की सर्जरी की जानी थी. इस सर्जरी के समय अनंतलक्ष्मी का जगना बहुत ही जरूरी था, इसलिए ऑपरेशन थियेटर में डॉक्टरों ने उन्हें मूवी देखने की अनुमति दे दी. यह एक अवेक क्रैनियोटॉमी नाम की प्रक्रिया है, जिसमें मरीज का जागती हुई अवस्था में ऑपरेशन किया जाता है. मरीज को होश में रखने के कारण इसमें एनेस्थीसिया का इंजेक्शन नहीं दिया जाता, क्योंकि मरीज का होश में रहना काफी जरूरी होता है.

कैसे हुई इसकी जानकारी?

अनंतलक्ष्मी का काफी समय से दर्द हो रहा था. इसके लिए वो डॉक्टर के पास गई. डॉक्टरों ने उन्हें सुन्न का इंजेक्शन दिया, फिर भी अनंतलक्ष्मी के सिर में दर्द की समस्या बनी रही और उन्हें कोई राहत नहीं मिली. इसके बाद डॉक्टरों ने जब जांच कराई तो पता चला कि अनंतलक्ष्मी के सिर में ट्यूमर है, जिसके ऑपरेशन के दौरान उन्हें जगाए रखान जरूरी था.

Advertisements