इंदौर। डाक्टरों की चूक के चलते एक महिला को अपनी देखने की क्षमता खोनी पड़ गई। महिला शिकायतकर्ता ने चिकित्सकों पर आपरेशन में लापरवाही का आरोप लगाया। एमजीएम मेडिकल कॉलेज से जुड़े स्कूल ऑफ एक्सीलेंस फॉर आई में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद महिला की आंखों की रोशनी ।चली गई।
ऑपरेशन के बाद गई आंखों की रोशनी
सदर बाजार निवासी रेशमा ने बताया कि शुक्रवार को डॉ. ऋषि गुप्ता ने आपरेशन किया था। घर जाने के बाद आंखों में तेज दर्द हुआ और दिखाई देना बंद हो गया। इसके बाद अगले दिन वापस अस्पताल इलाज के लिए पहुंचे। अभी भी हमें यह नहीं बताया है कि आंख ठीक होगी या नहीं।
मामले में डॉ. गुप्ता का कहना है कि शुक्रवार को ऑपरेशन थिएटर में कुल 16 ऑपरेशन हुए थे। महिला अस्पताल से घर गई, वहां किसी वस्तु से संक्रमण हुआ होगा। अभी महिला का इलाज चल रहा है। संक्रमण किस कारण से हुआ है इसकी भी जांच करवाई जा रही है। महिला का मई में भी एक आंख का ऑपरेशन यहीं हुआ था।
ओटी सील करने पहुंची अधिकारी और अधीक्षक के बीच विवाद
वहीं, मंगलवार को सूचना के बाद जिला अंधत्व निवारण समिति की प्रभारी डॉ. अनुभा श्रीवास्तव भी जांच के लिए अस्पताल पहुंची। उनका मौके पर मौजूद अधीक्षक डॉ. डीके शर्मा से विवाद हुआ। डॉ. श्रीवास्तव का कहना है कि वह ओटी सील कर रही थी तो उन्हें रोका गया। इस संबंध में सीएमएचओ को शिकायत की है। वहीं डॉ. शर्मा का कहना है कि मामले में अब तक कोई शिकायत नहीं हुई है, मरीज संतुष्ट है। इसके बाद भी सील किया जा रहा था।