कोरिया जिले के जामपारा में जादू-टोना करने के शक पर युवक ने पड़ोसी महिला की गड़ासा से हमला कर हत्या कर दी। महिला सुबह खेत की ओर जाने के लिए निकली थी। घात लगाकर बैठे युवक ने उसपर हमला कर दिया। पुलिस ने चार घंटे की पूछताछ के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, जामपारा निवासी पारवतिया बाई पति समय लाल बरगाह (55 वर्ष) मंगलवार 2 सितंबर की सुबह करीब 5.30 बजे खेत की ओर जाने के लिए निकली थी। काफी देर तक वह वापस नहीं लौटी। घर से कुछ दूर खेत के पास उसका शव पड़ा मिला। उसके सिर एवं कनपटी में चोट के निशान थे। शव मिलने की सूचना पर बैकुंठपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची।
कुछ घंटों में आरोपी गिरफ्तार महिला के सिर एवं कनपटी में चोट के 4 गहरे निशान मिलने पर पुलिस ने इसे हत्या का मामला मानते हुए जांच शुरू की। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि मृतक पारवतिया बाई पर पड़ोसी युवक प्रकाश राजवाड़े जादू-टोना करने का शक करता था एवं इसे लेकर उसका विवाद भी हुआ था। प्रकाश राजवाड़े ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी।
पुलिस ने प्रकाश राजवाड़े को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पारवतिया बाई की हत्या करना स्वीकार कर लिया। प्रकाश राजवाड़े ने बताया कि दो माह पूर्व उसके चार माह के बच्ची की मौत हो गई थी। प्रकाश राजवाड़े ने कहा कि पारवतिया बाई ने जादू-टोना कर उसके बच्चे को मार डाला।
आरोपी प्रकाश राजवाड़े ने बताया कि महिला सुबह शौच के लिए निकली थी। इस दौरान उसने घात लगाकर बैठे आरोपी ने पारवतिया बाई का पीछा किया और दौड़ाते हुए उसपर गड़ासे से चार बार वार किया। पारवतिया मौके पर गिर गई एवं उसकी मौत हो गई।
आरोपी गिरफ्तार बैकुुंठपुर कोतवाली थाना प्रभारी विपिन लकड़ा ने बताया कि पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी प्रकाश राजवाड़े (34 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) के तहत कार्रवाई की गई है।