सरगुजा में पदस्थ महिला पंचायत सचिव से बीमा कराने के नाम पर एजेंट ने 10 लाख रुपए ले लिए, लेकिन न पॉलिसी दी और न ही रकम बीमा कंपनी में जमा किया। बाद में एजेंट ने कॉल भी उठाना बंद कर दिया। पंचायत सचिव की शिकायत पुलिस ने बीमा एजेंट खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर के फारेस्ट कॉलोनी, गोधनपुर की निवासी साधना पटेल (40) पंचायत की सचिव हैं और पति कुंतल पटेल फारेस्ट में कार्यरत हैं। साधना पटेल से बीमा एजेंट गोधनपुर निवासी हरिहर प्रसाद ने संपर्क किया।
अगस्त 2017 से बीमा पॉलिसी के नाम पर 50 हजार रुपए वार्षिक जमा कराता था। उसकी पॉलिसी चल रही थी। इस बीच साधना को हरिहर प्रसाद ने बताया कि सेवानिवृत्ति के बाद उसे हर माह 50 हजार रुपएमिलेंगे।
पेंशन प्लान के नाम पर लिए 10 लाख
बीमा एजेंट हरिहर ने साधना से कहा कि वे पति-पत्नी दोनों नौकरी में हैं। अगर वे पांच किश्तों में या एक मुश्त दो लाख रुपए वार्षिक का बीमा कराएंगे, तो उन्हें पेंशन के रूप में बड़ी राशि मिलेगी। उसके झांसे में आकर साल 2017 से 2021 तक उसने अलग-अलग माध्यम से कैश और ऑनलाइन पेमेंट के जरिए 2 लाख रुपए सालाना जमा कराया।
बीमा एजेंट ने बीमा पॉलिसी नहीं दी और न ही जमा की रसीद ही दी। साधना ने जमा राशि की रसीद और बीमा पालिसी की मांग की, लेकिन बीमा एजेंट टाल-मटोल करता रहा। जून 2023 में साधना पटेल बीमा एजेंट के घर गई, तो उसका घर बंद मिला। बाद में उसने कई बार बीमा एजेंट से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं किया।
पुलिस ने दर्ज की FIR
मामले की शिकायत 17 सितंबर 2025 को साधना पटेल ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने ट्रांजैक्शन की जानकारी ली और बीमा एजेंट हरिहर के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज किया। थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।