महिला ने खींचे SDM के बाल, प्रशासन के साथ गई थी अतिक्रमण हटाने

राजस्थान के गंगापुर सिटी जिले में SDM से बदसलूकी और मारपीट का मामला सामने आया है. यहां कृषि भूमि पर बनी धर्म कांटा (तौल मशीन) हटाने गई महिला SDM सुनीता मीणा और एक महिला के बीच झड़प हो गई. इस दौरान महिला ने SDM सुनीता मीणा के बाल खींचे, जिसका वीडियो भी अब सामने आया है.

दरअसल, मामला गंगापुर सिटी जिले के उपखंड टोडाभीम क्षेत्र के नाड़ गांव का है. यहां प्रशासन गुरुवार 12 सितंबर को शाम करीब 4 बजे धर्म कांटा हटाने गया थाय. बताया जा रहा है कि धर्म कांटा कृषि भूमि पर बिना मंजूरी के लगाई गई थी, इसको लेकर पहले भी उन्हें नोटिस जारी किए गए थे. इसके बावजूद उसे हटाया नहीं गया.

इसके बाद हमने अपने वकील के माध्यम से तहसीलदार के समक्ष अपनी बात रखी. इसके बाद गुरुवार को एसडीएम स्वयं टीम के साथ बिना कोई नोटिस दिए धर्म कांटा हटाने पहुंच गईं. हमने इसका विरोध किया. हमने अपनी बात तहसीलदार के समक्ष भी रखी, जिसके बाद एसडीएम मारपीट पर उतारू हो गईं. उन्होंने मेरे पिता को धक्का दिया. फिर मेरी मां से भी मारपीट पर उतारू हो गईं. किसी रंजिश के चलते एसडीएम ने हमारे साथ ऐसा व्यवहार किया है.

लोगों के विरोध करने पर कहासुनी हुई-एसडीएम

वीडियो सामने आने के बाद एसडीएम सुनीता मीणा ने कहा कि प्रशासन गांव में अतिक्रमण हटाने गया था. इस दौरान लोगों ने विरोध किया, तो आपस में कहासुनी हो गई. इस मामले को तूल नहीं दिया जाना चाहिए.

एसडीएम का हो चुका है तबादला

बता दें कि हाल ही में आईआरएएस की तबादला सूची में सुनीता मीणा का टोडाभीम से तबादला हो गया है. उनकी जगह बारां में तैनात पूजा मीना टोडाभीम की नई एसडीएम बनी हैं. पूजा के कार्यभार ग्रहण नहीं करने के कारण सुनीता मीणा अभी यहां का कार्यभार संभाल रही हैं.

Advertisements