महाराष्ट्र के नागपुर शहर में एक 31 वर्षीय शख्स को कथित तौर पर एक महिला को बिजली का करंट देने की कोशिश करने के मामले में शनिवार को गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता ने आरोपी के शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया था.
आरोपी की पहचान विक्की हजारे (31) के रूप में हुई है. आरोपी चार महीने पहले सोशल मीडिया पर तलाकशुदा महिला से मुलाकात की थी और कथित रूप से उनके बीच प्रेम संबंध बन गए थे. पुलिस के अनुसार, जब महिला ने उसके साथ रिश्ता खत्म कर लिया और उसके विवाह प्रस्ताव को ठुकरा दिया, तो चीजें बदतर हो गईं.
करंट देकर मारने की कोशिश
शनिवार सुबह, हजारे महिला के घर पहुंचा और आंगन के एक कमरे में छिप गया. पुलिस ने बताया कि जब महिला काम पर जाने की तैयारी कर रही थी तो इसी दौरान उसने महिला को पकड़ लिया. उसके गले में एक इलेक्ट्रिक मोटर का तार बांध दिया और उसे बिजली कंरट देने की कोशिश की.
महिला की चीख सुनकर उसकी मां और उसका बेटा सतर्क हो गए और उसकी मदद के लिए दौड़े. पड़ोसियों की मदद से हजारे को पुलिस के हवाले कर दिया गया. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है.