Vayam Bharat

मुंबई की रहने वाली महिला से 12 लाख 77 हजार रुपये की ठगी, जामताड़ा से दो गिरफ्तार

झारखंड की जामताड़ा पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में पुलिस दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने मुंबई की खारघर निवासी रीता सिंह से 12 लाख 77 हजार रुपये की साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी शहाबुद्दीन अंसारी और उसके सहयोगी विवेक कुमार सिंह ने मिलकर महिला को एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड बंद होने की जानकारी देकर धोखे में फंसाया और ठगी की वारदात को अंजाम दिया.

Advertisement

आरोपियों ने क्रेडिट कार्ड बंद होनों की जानकारी देकर बैंक अकाउंट की सारी डिटेल्स ली और रकम निकाल लीं. इसके बाद पीड़ित महिला ने इस ठगी की शिकायत खारघर थाने में की और पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जांच के दौरान पता चला कि शहाबुद्दीन अंसारी जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के डाबाकेंद गांव का रहने वाला है. लगातार छापेमारी के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.

दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

जामताड़ा के पुलिस उपाधीक्षक विकास आनंद लागूरी ने बताया कि आरोपी के पास से तेरह मोबाइल, 16 सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, आधार कार्ड और 4500 रुपये कैश बरामद किए हैं. पुलिस ने एक और अपराधी सुनील रजक को भी गिरफ्तार किया है, जो नारायणपुर थाना क्षेत्र के खरकोकुंडी का रहने वाला है. हालांकि, शहाबुद्दीन का साथी विवेक कुमार सिंह अब भी फरार है.

महिला से ठगे थे 12 लाख 77 हजार रुपये

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी पहले भी साइबर अपराध में शामिल थे और उनके खिलाफ जामताड़ा साइबर थाने में मामले दर्ज हैं. मुंबई के खारघर थाने में इनके खिलाफ कांड संख्या 318/24 दर्ज है और पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है.

Advertisements