मऊगंज : (नईगढ़ी)। बुधवार शाम नईगढ़ी थाना क्षेत्र के सेंगरवार कुर्मियान गांव में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब 42 वर्षीय महिला रामरती देवी की आटा चक्की की बेल्ट में फंसने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि महिला का शरीर पलभर में टुकड़ों में बंट गया.इस हृदयविदारक घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका रामरती देवी अपने पति रामनारायण पटेल के साथ वर्षों से आटा चक्की और तेल मिल का संचालन कर रही थी.रोजमर्रा की तरह बुधवार शाम करीब 6 बजे वह एक ग्राहक को तेल देने मशीन की ओर बढ़ी, तभी उसका पल्लू 15 हॉर्सपावर की चलती बेल्ट में फंस गया.बेल्ट की रफ्तार और ताकत इतनी तेज थी कि रामरती देवी संभल नहीं सकीं और कुछ ही सेकंड में मशीन में खिंचती चली गईं.जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक उनका शरीर मशीन की चपेट में आकर कई टुकड़ों में बंट चुका था.
चीख-पुकार सुनकर जब तक आस-पास के लोग दौड़कर पहुंचे और मशीन को बंद किया, तब तक काफी देर हो चुकी थी.महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो चुकी थी.
सूचना मिलते ही नईगढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। प्रधान आरक्षक राकेश कुमार सिंह के अनुसार, शव के क्षत-विक्षत टुकड़ों को पोटली में बांधकर नईगढ़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मॉर्चुरी भेजा गया.पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.
मृतका रामरती देवी अपने पीछे चार बच्चों को छोड़ गई हैं — तीन बेटियां और एक बेटा.बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है, वहीं शेष बच्चे अभी पढ़ाई कर रहे हैं.आर्थिक हालात सुधारने के लिए पति-पत्नी मिलकर मेहनत कर रहे थे.इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया है.ग्रामीणों ने प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की है.