Vayam Bharat

डार्क वेब से पैसा कमाने के लिए महिला बनाती थी खतरनाक वीडियो, करती थी ये घिनौना काम

कनाडा में एक महिला और उसके बॉयफ्रेंड को जानवरों पर अत्याचार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दोनों छोटे जानवरों के साथ ऐसा घिनौना काम करते थे, जिसे देखकर किसी की रूह कांप जाए. पैसा कमाने के लिए दोनों डरावनी वीडियो बनाते थे और उन्हें डार्क वेब पर बेच देते थे.

Advertisement

वीडियो बनाने के लिए महिला बिल्ली और उनके जैसे छोटे जानवरों को पैर से कुचलकर उनकी जान ले लेती थी. ऐसा करते हुए उसका बॉयफ्रेंड वीडियो बनाता था. इसके बाद दोनों इस वीभत्स वीडियो को डार्क वेब पर बेच देते थे.

कैसे हुआ घटना का खुलासा
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक इरेन लीमा (55) और चाड काबेच (40) को मैनिटोबा प्रांत में उनके घर से गिरफ्तार किया गया. यह गिरफ्तारी एक स्थानीय पशु चिकित्सक को मिली जानकारी के आधार पर हुई, जिसमें जानवरों की बर्बर यातना के वीडियो के बारे में बताया गया था. जांच के दौरान, पुलिस ने उनके घर से सैकड़ों वीडियो और फोटो के साथ 75 से अधिक जानवरों को यातना देते हुए और मारते हुए दिखाने वाले सबूत बरामद किए.

डार्क वेब पर ‘गॉडेस मे बेरफुट क्रश’ वेबसाइट
पुलिस के मुताबिक, लीमा और काबेच ‘गॉडेस मे बेरफुट प्रीमियम क्रश’ नामक एक डार्क वेब साइट चलाते थे. इस साइट पर लीमा के वीडियो उपलब्ध कराए जाते थे, जिनमें वह अपने नंगे पैरों से बिल्लियों और अन्य जानवरों को कुचलकर मारती दिखाई देती थीं.

वीडियो में ‘यातना और यौन हिंसा’
क्राउन अटॉर्नी सीन सास ने अदालत को बताया कि इन वीडियो में जानवरों को जानबूझकर लंबे समय तक यातना दी जाती थी. वीडियो लगभग पांच मिनट तक चलते थे और उनमें ‘यौन हिंसा’ का भी पहलू शामिल था.

चाइल्ड पोर्नोग्राफी और अन्य गंभीर आरोप
जांच के दौरान, लीमा और काबेच के पास से चाइल्ड पोर्नोग्राफी के सबूत भी मिले. इसके अलावा, उन्होंने बच्चों पर भी अत्याचार करने की योजना बनाई थी. इस आधार पर दोनों पर चार आरोप बेस्टियलिटी, छह आरोप जानवरों की हत्या या घायल करने और छह आरोप अनावश्यक पीड़ा पहुंचाने के लगाए गए हैं.

सोशल मीडिया से मिला सुराग
पुलिस को इस मामले में एक मुखबिर से जानकारी मिली, जिसने सोशल मीडिया पर काबेच से जुड़े एक व्यक्ति के साथ बातचीत के स्क्रीनशॉट और वीडियो के लिंक पुलिस को सौंपे. लीमा और काबेच दोनों को हिरासत में रखा गया है. लीमा के वकील ने बेल याचिका खारिज होने पर निराशा जताई और कहा कि यह मामला निश्चित रूप से ट्रायल तक जाएगा.

बना लिया था ब्लैक मार्केट नेटवर्क
पुलिस का कहना है कि काबेच ने एक ‘ब्लैक मार्केट नेटवर्क’ बनाया था, जिसमें शामिल होने के लिए लोगों को खुद जानवरों को मारने का वीडियो जमा करना पड़ता था. यह मामला केवल जानवरों पर क्रूरता तक सीमित नहीं है, बल्कि यह मानवता पर भी एक गंभीर सवाल उठाता है. यह दिखाता है कि इंटरनेट और डार्क वेब पर किस हद तक अमानवीयता छिपी हो सकती है.

Advertisements